करनाल/दीपाली धीमान : जिला पुलिस थाना मुनक की टीम द्वारा थाना प्रबंधक निरीक्षक बृजपाल की अध्यक्षता में मामूली कहासुनी में हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
थाना प्रबंधक व टीम द्वारा आरोपी मोहित उर्फ मोलड़ उर्फ मोनू पुत्र नारायण निवासी गांव मोर माजरा करनाल को हत्या की वारदात में प्रयोग की गई लोहे की रॉड सहित बस स्टैंड मोर माजरा से काबू किया गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ दिनांक 23.08.2025 मुकदमा नंबर 231 की धारा 115(2)103(1) भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना मुनक में मामला दर्ज किया गया।
इस संबंध में थाना प्रबंधक ने बताया कि प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ कि दोपहर शुक्रवार को खेतों में मामूली कहासुनी व गाली गलोच के कारण आरोपी द्वारा गुस्से में आकर दलसिंह पुत्र नफे सिंह को लोहे रॉड से सिर व पैरो पर हमला किया जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। इस मामले में आज आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसे कल माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश किया जाएगा।