करनाल/दीपाली धीमान : श्री कृष्ण गऊशाला में शनि अमावस्या के अवसर पर हवन यज्ञ किया गया। देवधाम में आयोजित हवन यज्ञ में गऊशाला के पदाधिकारियों के साथ-साथ यहां आने वाले लोगों ने भी आहूतियां डालीं। विश्व शांति, परिवारों में सुख समृद्धि की कामना की गई। गायों की सेवा और सुरक्षा करने का संकल्प लिया गया। मुख्य यजमान के रूप में आयकर अधिकारी ललित गुप्ता ने शिरकत की। वरिष्ठ समाज सेवी प्रदीप बंसल का जन्मदिन मनाया गया। प्रदीप बंसल परिवार सहित गऊशाला में पहुंचे और गायों की सेवा की।
इस मौके पर श्री कृष्ण गऊशाला के प्रधान सुनील गुप्ता ने कहा कि हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का बड़ा ही महत्व है। अमावस्या तिथि पितरों को समर्पित होती है। इस पर शनिवार को अमावस्या तिथि का संयोग बेहद अहम माना जाता है। अमावस्या की रात हनुमान चालीसा का अधिक से अधिक बार पाठ करना चाहिए।
मान्यताओं के अनुसार, इस दिन स्नान दान और पूजापाठ करने का खास महत्व होता है। हर महीने की अमावस्या को पितृ धरती पर अपने परिजनों को देखने आते हैं। यदि इस दिन उनके नाम से दान पुण्य के कार्य किए जाएं तो आपको बहुत ही शुभ फल की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष डा. एसके गोयल ने गऊशाला में संचालित किए जा रहे चिकित्सालय बारे विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सभी गऊशालाओं में यह संदेश दिया गया है कि बीमार और घायल गौवंश के इलाज के लिए श्री कृष्ण गऊशाला में आएं। इलाज पूर्ण रूप से निशुल्क किया जाएगा। इस अवसर पर अरूण गुप्ता, दुलियाराम शर्मा, गुरदयाल अग्रवाल, प्रदीप बंसल, बलबीर लाठर व नरेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।