करनाल, 12 जुलाई। राजकीय महाविद्यालय घरौंडा के प्राचार्य प्रोफेसर सुरेंद्र नागिया ने बताया कि महाविद्यालय और माय स्किल यूनिवर्सिटी के बीच विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम करवाने के लिए शनिवार को एक अहम समझौता हुआ। दोनों संस्थानों ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
प्राचार्य ने बताया कि इस एमओयू के तहत महाविद्यालय के विद्यार्थियों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत इंटर्नशिप प्रोग्राम करवाया जाएगा। समझौते पर राजकीय महाविद्यालय की ओर से प्राचार्य प्रो. सुरेंद्र कुमार नागिया और माय स्किल यूनिवर्सिटी के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर कांत कुमार ने हस्ताक्षर किए। उन्होंने बताया कि यह समझौता विद्यार्थियों के लिए नई दिशा तय करेगा। इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में महाविद्यालय के अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम बीए/बीकॉम/बीएससी के लगभग 45 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । माय स्किल यूनिवर्सिटी की ओर से एग्जीक्यूटिव ऑफिसर कांत कुमार ने बताया कि संस्था का उद्देश्य युवाओं को भविष्य में रोजगार के लिए तैयार करना है ।
इस कार्यक्रम में एंटी रैगिंग कन्वीनर डॉ देवेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को एंटी रैगिंग अंडरटेकिंग फॉर्म भरने पर जोर दिया तथा रैगिंग जैसे गंभीर अपराध से दूर रहने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इस मौके पर डॉ वीरेंद्र सिंह, डॉ सुनील शर्मा, डॉ सुरेश शर्मा, सुमन लता, गीता, मुकेश कुमार, डॉ गुरमीत सिंह, डॉ. राकेश और अतुल जैन भी उपस्थित रहे।