करनाल, 12 जुलाई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय कुमार शारदा के मार्गदर्शन में शनिवार को जिला करनाल, सब डिवीजन इन्द्री, असंध व घरौंडा की सभी अदालतों मे लंबित मुकदमों के निपटारे के लिए नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
लोक अदालत के बैंच में प्रिंसिपल न्यायाधीश पारिवारिक कोर्ट प्रवीण कुमार, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश कुमार शर्मा, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी खुशबू गोयल, अतिरिक्त सिविल जज (सिनियर डिवीजन) असंध हरीश सब्रवाल, अतिरिक्त सिविल जज (सिनियर डिवीजन) इंद्री उदय प्रताप, अतिरिक्त सिविल जज (सिनियर डिवीजन), घरौंडा गौरंग शर्मा, सिविल जज (जूनियर डिवीजन) अभिषेक वर्मा, सिविल जज (जूनियर डिवीजन) नितिका बंसल शामिल थे।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव डॉ. इरम हसन ने करनाल मे स्थापित बैंचों का निरीक्षण किया व आवश्यक मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में 29844 मुकदमे रखे गए, जिसमे 26934 मुकदमों का निपटारा हुआ। इन मुकदमों में मोटर दुर्घटना संबधित 18 मुकदमों का निपटारा हुआ। पारिवारिक विवाद संबंधित 72 मुकदमों का, चैंक बाउंस सम्बंधित 291 मुकदमों का और यातायात चालान के 12794 मुकदमों का निपटारा हुआ तथा रूपये 16,57,57,505 रुपये का भुगतान हुआ । उन्होंने बताया कि लोक अदालत में 11 साल पुराना मुकदमा कश्मीर बनाम मैसर्ज सिमर इंटरप्राइजेज का निपटारा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश करनाल रजनीश कुमार शर्मा के द्वारा किया गया।