करनाल, 12 जुलाई। जिले को हरा-भरा बनाने के लिए जिला परिषद करनाल ने एक लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी कड़ी में जिला परिषद वार्ड नम्बर 6 के सदस्य प्रतिनिधि विक्रम राणा के नेतृत्व में वार्ड के अन्तर्गत आने वाले गांव सुल्तानपुर व भैणी कलां में पौधे रोपित किए गए। इस खास अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि सोहन सिंह राणा ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर गणमान्य लोगों, सरपँच व पंचों के साथ मिलकर पौधे रोपित किये।
उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक गांव में 200 से 300 पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एक लाख पौधे लगाने के संकल्प की शुरुआत मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव तरूण भंडारी ने गांव चुरनी से की थी। इस अभियान में पंचायती राज, जिला परिषद के अलावा ग्राम पंचायत, ब्लॉक समितियां और मनरेगा के मेट भी सहयोग दे रहे हैं। जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि विक्रम राणा ने कहा कि वार्ड 6 के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में पौधे लगाए जाएंगे। उनकी देखरेख का भी संकल्प दिलाया जाएगा।
राणा ने कहा कि पेड़-पौधों की मानवीय जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका है। पेड़-पौधा के बिना मानव जीवन अधूरा है। मानव जीवन की कल्पना तक संभव नहीं है। पेड़-पौधों के कारण ही मनुष्य को स्वच्छ आक्सीजन मिलना संभव हो पाता है। कहा कि पेड़-पौधे मनुष्य से कुछ लेते नहीं, बल्कि सिर्फ देने का काम करते हैं। उन्होंने बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों से अपील की कि पेड़-पौधे की महत्ता को समझे और अधिक पौधे लगाएं, ताकि हमारा वातावरण शुद्ध रहे। जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि विक्रम राणा ने कहा कि पेड़-पौधों की देखभाल वैसे ही करें, जैसे मां अपने बच्चे की करती है।
उन्होंने बताया कि वे स्वयं अपनी मां के नाम पर लगाए पेड़ की रोज देखभाल करते हैं। दिन-प्रतिदिन दूषित होते जा रहे पर्यावरण को बचाने के लिए हम सभी को आगे आने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक पौधे लगाने की अपील करना है। इस अवसर पर गांव सुल्तानपुर से सरपँच जसमेर राणा, विनोद नंबरदार, अनिल नंबरदार, दीपू सुल्तानपुर, नियामत अली, कविता, सुषमा, भैणी कला से सुशील, राजपाल अहिरिया, वीर सिंह बाल्मीकि, श्रीचंद अहिरिया, पालाराम समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।