December 7, 2025
2

नीलोखेड़ी/करनाल। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पंचायती राज को सुशिक्षित पंचायतों के साथ साथ 50% महिला जनप्रतिनिधि चुने जाने का प्रावधान क्रांतिकारी बदलाव रहा हैं। हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने सर्किट हाउस में ज़िले के सरपंचों को संबोधित करते हुए यह बात कही। सिरसा नगर परिषद के अध्यक्ष वीर शांति स्वरूप की अध्यक्षता में सिरसा प्रवास पर आए डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान का परिषद के सदस्यों और पंचायती राज संस्थाओं के जिला भर से आए प्रतिनिधियों ने स्वागत किया।  संस्थान में कार्यभार संभालने के बाद डॉ. चौहान अपने पहले सिरसा दौरे के अवसर पर जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों से रूबरू हुए। उन्होंने रानियां खंड के खारिया गांव में विकास कार्यों का मुआयना करने के साथ-साथ ग्राम वासियों के साथ संवाद भी किया।

लोक निर्माण विश्रामगृह में आयोजित जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्ध नागरिकों के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा वास्तविक ग्राम स्वराज सक्रिय और प्रभावी ग्राम सभाओं के माध्यम से ही लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यभार संभालते ही ‘ग्रामोदय से भारतोदय’ का उद्घोष लगाकर अपने संकल्प को व्यक्त किया था।

निदेशक डॉ. चौहान ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार ग्रामीण विकास के लिए पुरजोर ऊर्जा के साथ काम कर रही हैं। इस काम को हरियाणा में अब शिक्षित निर्वाचित जनप्रतिनिधि अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जहां अब 50% पंचायती राज प्रतिनिधि महिलाएं हैं वहीं ऐसी महिला सरपंचों व अन्य पदाधिकारी की संख्या भी लगातार बढ़ रही है जो अग्रिम मोर्चे पर खड़े होकर विकास कार्यों की कमान संभाले हुए हैं। कार्यक्रम में डॉ. चौहान ने आयोजकों का आभार जताया और उपस्थित जनप्रतिनिधियों से ग्राम विकास के मसले पर सुझाव भी मांगे। उन्होंने पंचायती राज और ग्राम विकास से जुड़े मसलों पर क्षेत्र के लोगों को पेश आ रही समस्याओं के समाधान में हर संभव मदद का विश्वास भी दिलाया।

इससे पूर्व डॉ. चौहान का स्वागत करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष वीर शांति स्वरूप ने कहा कि पूर्व में हरियाणा ग्रंथ अकादमी के अध्यक्ष रहे डॉ.वीरेंद्र सिंह चौहान ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष पद पर रहते हुए सिरसा शहर को यहां का पहला एफ.एम. स्टेशन दिलवाने में अहम भूमिका अदा की थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि रेडियो सिरसा विश्वविद्यालय के नए कुलपति डॉ.विजय कुमार की अगवाई में और इसके संस्थापक निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान के सहयोग से नए कलेवर में जल्द शहरवासियों की सेवा में गुंजायमान होगा।

इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष वीर शांति स्वरूप, पूर्व पार्षद मीनू भाट्टी, अजय भाट्टी, सरपंच खलील, डॉ. बंसी लाल, सतपाल, कविता, वेद प्रकाश, रणदीप सिंह, दीप सिंह, गुरिंदर सिंह, सुरेश कुमार, अशोक कुमार, संदीप कुमार, अमन कंबोज, सुखदेव, धानी रामपुरा, राजेश कुमार, राजेश कुमार हांडी खेड़ा,  रोहताश, हरपाल सिंह, रिंकू सिंह, पंचायत समिति सदस्य राजेश कुमार, पंचायत समिति चेयरपर्सन प्रतिनिधि विजय कुमार, सुखदेव सिंह, जसपाल, शमशेर सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.