ओ पी एस विद्या मंदिर में गणित विषय की एस.टी.ई.एम डी.एल.डी की लोकप्रियता को बढ़ावा देने तथा शिक्षकों की तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता को निखारने हेतु एक दिवसीय गणित (माध्यमिक स्तर) पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
यह कार्यशाला शिक्षाविदों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव साबित हुई। इस कार्यशाला में अलग-अलग विद्यालयों से 42 शिक्षकों ने भाग लिया। सभी ने गणित विषय के ऊपर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। इस कार्यशाला में आई.टी. कॉलेज, पानीपत से डॉ. पूनम, केन्द्रीय विद्यालय से श्री जगमोहन बिंदल (पीजीटी गणित), मॉडल संस्कृति विद्यालय से श्री रवि राठी (पीजीटी गणित) उपस्थित हुए थे। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. जसजीत सूद जी ने तहदिल से सभी का स्वागत किया।
विद्यालय के संस्थापक श्री अमन बंसल जी और शैक्षणिक प्रबंधक श्रीमती पूर्ति बंसल जी की देख-रेख में यह कार्यशाला सभी शिक्षाविदों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव साबित हुई। इस कार्यशाला में गणित अध्यापक श्री संजीव खुराना, श्रीमती प्रियंका शर्मा, श्रीमती वन्दना खन्ना, श्रीमती ज्योति गाँधी और श्री पियुष सेतिया का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा। इन सभी अध्यापकों ने गणित विषय को अपने अद्भुत ज्ञान व नई तकनीक के माध्यम से सभी को अवगत करवाया।
इस कार्यशाला में गणित को समझने, सीखने और लागू करने के लिए नए तरीके मिले जैसे गणितीय खेलों और पहेलियों का उपयोग गणित शिक्षण में प्रौद्योगिकी का उपयोग। कार्यशाला के समापन के अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विद्यालय प्रबंधक ने घोषणा की कि ऐसी कार्यशाला आगे भी नियमित रूप से आयोजित की जाएगी।