December 6, 2025
13

करनाल। भारतीय संविधान में शामिल धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की टिप्पणी बेहद निंदनीय है और उपराष्ट्रपति जैसे गरिमामयी पद पर होते हुए यह टिप्पणी संविधान की मर्यादा का घोर उल्लंघन्न है। उक्त विचार सीपीआई के राज्य सचिव दरियाव सिंह कश्यप ने एम सी कालौनी स्थित सीपीआई के कार्यालय  में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की करनाल जिला कौंसिल की मीटिंग को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।

मीटिंग की अध्यक्षता कामरेड ईशम सिंह राणा ने की और जिला सचिव जिले सिंह पाल ने पिछले समय में करनाल जिले में हुई पार्टी गतिविधियों की रिपोर्ट पेश की। मीटिंग में विशेष तौर पर उपस्थित पार्टी के राज्य सचिव कामरेड दरियाव सिंह कश्यप ने कहा कि भाजपा-आरएसएस संविधान को बदल कर मनु स्मृति के आधार पर देश की सत्ता चलाना चाहती है। उन्होंने कहा कि उप राष्ट्रपति सहित भाजपा के तमाम नेता संविधान के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहैं ।

कामरेड कश्यप ने कहा कि केंद्र की भजपा सरकार की मजदूरों, किसानों, कर्मचारियों सहित अन्य मेहनतकश जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ देश की केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों ने नौ जुलाई को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है! कामरेड जिले सिंह पाल ने हड़ताल को सफल बनाने के लिए जोरशोर से प्रचारअभियान तेज करने पर जोर दिया। जिला सचिव द्वारा पेश रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए सभी साथियों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आश्वासन दिया।

बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि हड़ताल में शामिल होने के लिए सीपीआई के  कार्यकर्ता  भारी संख्या में सेक्टर 12 के फवारा चौंक पहुंच कर जलूस में शामिल होंगे। बैठक में धर्मपाल सिरसी, जय नारायण समौरा, अमित धूमसी, हरीराम सैनी व हरियाणा खेत मजदूर यूनियन के राज्य सचिव भूपेंद्र कश्यप आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.