December 7, 2025
DSC_5295

करनाल, 2 जुलाई। हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि आगामी 13 जुलाई को भिवानी में राज्य स्तरीय गुरु दक्ष प्रजापति जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। जयंती समारोह के सफल आयोजन को लेकर प्रदेश के कोने-कोने में जाकर निमंत्रण दिया जा रहा है और लोग बड़े उत्साह व ढोल-नगाड़ों के साथ जयंती समारोह में भारी संख्या में पहुंचेंगे।

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा बुधवार को स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में आयोजित एक मीटिंग में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। करनाल आगमन पर मंत्री रणबीर सिंह गंगवा का प्रजापति समाज द्वारा पुष्प गुच्छ देकर तथा पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर, मेयर रेनू बाला गुप्ता तथा वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य सुभाष बुम्बक प्रधान, रघुबीर गागट, रोशन लाल सामरा, कर्ण आजाद व अनिल चनालिया ने भी पुष्प गुच्छ के साथ कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया।

इस अवसर पर मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने 13 जुलाई को भिवानी में मनाई जाने वाली गुरु दक्ष प्रजापति जयंती समारोह का न्योता दिया और कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में महापुरुषों की जयंती को सरकारी कार्यक्रम के रूप में प्रदेश सरकार मना रही है, इन समारोहों को आयोजित करके महापुरुषों की जीवनी के बारे में जन-जन तक जानकारी पहुंचाने का काम किया जा रहा है, जिससे हर समाज अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष की सरकार ने जरूरतमंद, पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ भेदभाव किया है। बैकलॉग के विभागों में पद खाली पड़े रहते थे, लेकिन भाजपा की सरकार आने के बाद बैकलॉग की सीटों पर भर्तियों को पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने भर्तियों की दिशा और दशा को भी बदला है। युवाओं को अब बिना पर्ची बिना खर्ची के मेरिट आधार पर नौकरियां मिल रही हैं।

इस मौके पर करनाल नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता और भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर ने सभी उपस्थित जनों को राज्य स्तरीय गुरु दक्ष प्रजापति जयंती का निमंत्रण दिया और मंत्री जी को विश्वास दिलाया कि करनाल से भारी संख्या में लोग जयंती में शिरकत करेंगे। मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में करनाल जिले को प्रथम स्थान पर आने पर बधाई दी।

इससे पहले मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस के सभागार में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित किया और पत्रकारों को भी राज्य स्तरीय गुरू दक्ष प्रजापति जयंती का निमंत्रण देते हुए कहा कि भिवानी में यह समारोह आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश में 5 हजार किलोमीटर दूरी की सडक़ों को कारपेट करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है, दिसंबर तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा।

इसके साथ ही 5 हजार किलोमीटर दूरी की सडक़ों के गड्ïढों को पीडब्ल्यूडी विभाग ने पैचवर्क करके ठीक किया है तथा 14 हजार 300 किलोमीटर दूरी ऐसी है, जिसको ठेकेदार से उनको दिए गए ठेके के तहत ठीक करवाने की समय सीमा बची है।

उन्होंने कहा कि इंद्री विधानसभा के लिए 17 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति हो गई है, जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। प्रदेश की अधिकतम सडक़ें मौजूदा समय में गड्ढा मुक्त हो चुकी हैं, जो बची हैं उन्हें भी जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा। यदि कहीं पर कोई अधिकारी सरकार के आदेशों की अनुपालना नहीं करता है और अपने काम में कोताही अपनाता है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए सरकार द्वारा स्थानीय निकायों व पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में सरकार ने आरक्षण दिया है, इससे पंच से लेकर सरपंच, ब्लॉक समिति और जिला परिषद के सदस्य व अध्यक्ष बनने के लिए भी मौका मिला है। इसके अलावा सरकारी नौकरियों में भी हिस्सेदारी मिल रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपराधियों को चेतावनी दी है कि या तो वे अपराध छोड़ दें नहीं तो प्रदेश छोडऩा पड़ेगा। प्रदेश में लगातार कार्रवाई चल रही है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि सोहन सिंह राणा, उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि धीरज खरकाली, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सुरेंद्र उडाना, पूर्व चेयरमेन सतबीर वर्मा, करनाल धर्मशाला के प्रधान रामकुमार, सतीश सरोहा, धर्मवीर आर्य, विनोद डीग, नवीन प्रजापति, नरेश पबाना, मनीत प्रजापति, ओम प्रकाश, रामफल डाचर, पदम सिंह, विजय प्रजापति, दीपक, पवन, नरेंद्र, कृष्ण दत्त प्रजापति उपलाना, डॉ नरेश प्रजापति, जॉनी, महेन्द्र सरोहा, मंगतराम प्रजापति, बलबीर प्रजापति, राजेंद्र, गुरदयाल सहित भारी संख्या में समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.