करनाल। देश में बेरोजगारी और आमजन के संकट के लिए भाजपा की पूंजीपति परस्त नीतियां जिम्मेदार हैं। उक्त बात सीटू प्रदेश महासचिव जय भगवान ने कही। वह हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा के राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण चौकीदार अंग्रेजी राज के समय से ही देश ओर समाज के लिए सेवा कर रहा है। सालों-साल काम करने के बावजूद आज भी इसे स्थाई नहीं किया जा रहा। मामूली मानदेय में 24 घंटे की ड्यूटी करवाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि पूंजीवादी राज की मौजूदा नीतियों के तहत काम पक्का है लेकिन रोजगार कच्चा। यह मजदूरों और कर्मचारियों की लूट के अलावा कुछ नहीं है। राज्य में दो लाख से ज्यादा कच्चे कर्मचारियों की संख्या है जिन्हें स्थाई नहीं किया जा रहा। बल्कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड का गठन करके राज्य भाजपा सरकार ने कच्ची नौकरी का पक्का प्रबंध किया है। हम इस प्रकार के प्रावधान को स्थाई नौकरी पर हमला मानते हैं। सरकार से मांग करते हैं कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम सहित तमाम अस्थाई कर्मचारियों को पक्का किया जाए।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि भाजपा राज में किसान आंदोलन, मजदूर आंदोलन और कर्मचारी आंदोलन पर भयंकर दमन किया है। दमन का यह तरीका स्वीकार नहीं होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार देश के चंद पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है। अंबानी, अडानी जैसे 5 पूंजीपतियों को देश के की सेक्टर को सौंपा जा रहा है। अपने कार्यकाल में केंद्र सरकार 17 लाख करोड़ रुपये की छूट पूंजीपतियों को दे चुकी है और कर्जे माफ कर चुकी है।
हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा के महासचिव कलीराम, प्रधान बाबूराम व कोषाध्यक्ष भगत सिंह ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों के हित में मजदूर हित में बने कानूनों को खत्म कर रही है। प्रदेश में चौकीदार भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। उन्हें कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया जा रहा। विभाग की सारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने का काम करती है।
इतने काम के बावजूद मामूली मानदेय पर काम करवाया जा रहा है। दो दिन के जारी सम्मलेन में इस पर चर्चा होगी और आगामी आंदोलन की योजना बनेगी। इस अवसर पर सीटू जिला अध्यक्ष सतपाल सैनी, सचिव जगपाल राणा, जनवादी महिला समिति की जिला सचिव जरासो, खेत मजदूर यूनियन के नेता शीशपाल, आंगनवाड़ी वर्कर्स हेल्पर्स यूनियन की जिला सचिव बिजनेश राणा, मिड डे मील जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश माटा, आशा वर्कर्स यूनियन की सुदेश, नीरू, दलित अधिकार मंच के कन्वीनर ओम प्रकाश सिंहमार, रिटायर्ड कर्मचारी संघ नेता लाभ सिंह आदि ने भी उदघाटन सत्र को संबोधित किया। सम्मेलन दो दिन जारी रहेगा और कल समापन सत्र में नई कमेटी का चुनाव किया जाएगा।