प्रदेश सरकार द्वारा सीएम सिटी में वकीलों के चैंबर्स के लिए एक एकड़ जमीन दिए जाने पर जिला बार संघ ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। शुक्रवार को जिला बार संघ करनाल की बैठक प्रधान निर्मल सिंह स्टौंडी की अध्यक्षता में हुई। वकीलों के चैंबर्स के लिए मिली एक एकड़ जगह के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। खासतौर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल, आईएएस अधिकारी मंदीप बराड़, आईएएस अधिकारी जे. गणेशन, डीसी आदित्य दहिया, भाजपा प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेद पाल, एस्टेट ऑफिसर हुडा अनुपमा, ओएसडी अमरेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया गया। प्रधान निर्मल सिंह स्टौंडी ने कहा कि सीएम ने वकीलों को जमीन देकर बड़ी सौगात दी है। नए चैंबर्स बनने से लोगों को भी सुविधा होगी। बैठक में यह भी चर्चा की गई कि वकील अब सप्ताह में पांच दिन ही कार्य करेंगे। हाईकोर्ट से शनिवार को भी कोर्ट में अवकाश रखने की मांग की जाएगी।
इस मांग को पूरा करवाने के लिए 17 फरवरी को वर्क सस्पेंड रखने का निर्णय लिया गया है। जब तक हाईकोर्ट से अवकाश के आदेश जारी नहीं जाते प्रत्येक शनिवार को वर्क सस्पेंड रखा जाएगा। इस अवसर उपप्रधान अभिषेक नागपाल, सचिव कनवदीप, सहसचिव मोहित चौधरी, कोषाध्यक्ष राहुल बंसल, सीनियर अधिवक्ता बीएस राठौर, रामपाल चौधरी, जयपाल सिंह, रामचंद्र टाया, जेसी चावला, बीके जिंदल, बृज शर्मा, रोहित शर्मा, अनूप चौहान, कैलाश चौहान, अजयंत सिंह विर्क, राधेश्याम शर्मा, अनिल मुंजाल, सुनील राणा, ठाकुर वीरेंद्र व मनीष लाठर मौजूद थे।