गत दिवस भाजपा की युवा हुंकार रैली के दौरान भाजपा नेताओं को काले झंडे दिखाकर रोष जता रहे अश्वनी घिलौड़, जसवंत कंडेला और प्रवीन कंडेला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। उन पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। वाल्मीकि यूथ ब्रिगेड के जिला संयोजक मोहन सिरसी ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र पर प्रहार कर रही है। शांतिपूर्वक विरोध जताना भी भाजपा और पुलिस प्रशासन को बर्दाश्त नहीं हो रहा ।
वाल्मीकि यूथ ब्रिगेड ने नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर तीनों युवा नेताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे को रद् करने और उन्हें पुलिस हिरासत से छोडऩे की मांग की है। मोहन सिरसी ने कहा कि भाजपा ने वाल्मीकि समाज के विश्वासघात किया है। आरक्षण देने का वादा आज तक पूरा नहीं किया गया, इसी का विरोध करने के लिए भाजपा नेताओं को काले झंडे दिखाए जा रहे थे। इस अवसर पर आशीष टांक गंगाना, कमल बिडलान, सन्नी वैध, आकाश सिरसवाल, आजाद बलड़ी, बलविंद्र, अनिल वैध, सतीश, अक्षय व अविनेश मौजूद रहे।