शहर में सिटी बस सर्विस शुरू हो जाने के बाद नगर निगम द्वारा बस क्यू शैल्टर बनवाए जा रहे हैं। पहले चरण में 20 लोकेशन पर बस क्यू शैल्टर बनाए जाएंगे। इनमें से 17 शैल्टरों के लिए टैण्डरिंग प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद कार्य शुरू कर दिया गया है। इस पर अनुमानित 46 लाख रूपये की राशि खर्च होगी और आगामी मार्च तक बस क्यू शैल्टर तैयार हो जाने की उम्मीद है, ताकि यात्रियों को क्यू शैल्टर की सुविधा दी जा सके।
निगम आयुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने इस सबंध में बताया कि बस क्यू शैल्टर में यात्रियों को खड़े होकर या बैठ कर इंतजार करने की सुविधाएं दी जाएंगी। गर्मी, सर्दी व बारिश में यात्री सुरक्षित रहकर बस का इंतजार कर सकेंगे। उन्होने बताया कि महिला सुरक्षा को देखते हुए बस क्यू शैल्टर कारगर रहेंगे।
यहां-यहां बनेंगे बस क्यू शैल्टर:- आयुक्त ने बताया कि बस क्यू शैल्टर शिव कॉलोनी, प्रेम नगर, सैशन मार्ग, रेलवे स्टेशन के पास, एस.डी. मॉडल स्कूल, कमेटी चौक, बस स्टैण्ड, अम्बेडकर चौक, अस्पताल चौक, लघु सचिवालय, सैक्टर-7 व 8, कम्यूनिटि सैंटर सैक्टर-9, विवेकानन्द पार्क, कुंजपुरा रोड़, पुरानी सब्जी मण्ड़ी रोड़ पर मुगल कैनाल पुल के पास, राजकीय कॉलेज सैक्टर-14, कर्ण विहार, शुगरमिल, मेरठ चौक तथा महाराणा प्रताप चौक पर बनाए जाएंगे। अब तक एस.डी. मॉडल स्कूल के सामने, अम्बेडकर चौक, सैशन मार्ग, रेलवे स्टेशन, सैक्टर-14 राजकीय कॉलेज व सैक्टर-12 में कोर्ट कॉम्पलैक्स के पास बस क्यू शेल्टर के लिए फाउन्डेशन बनाई जा चुकी हैं। इसके साथ-साथ इस कार्य को करने वाली एजेंसी द्वारा फाउन्डेशन के ऊपर शैल्टर के स्ट्रक्चर भी तैयार किए जा रहे हैं। उन्होने बताया कि दूसरे चरण में करीब इतने ही बस क्यू शैल्टर बनाए जाने की योजना है।
आयुक्त ने यह भी बताया कि इस कार्य को निगम के सहायक इंजीनियर लखमीचंद राघव व जे.ई. सुख्खा सिंह की देखरेख में करवाया जा रहा हैं।