चामुंडा स्पोटर्स फाउंडेशन की ओर से चामुंडा टेनिस अकादमी में आल इंडिया टैनिस रैंकिंग के अंतर्गत ऑल इंडिया ओपन चैंपियनशिप करवाई गई। देशभर से खिलाडिय़ों ने हिस्सा लेकर प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई। समापन अवसर पर चावल निर्यातक विजय सेतिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि एनडीआरआई के पूर्व प्रिंसिपल वैज्ञानिक डा. अवतार सिंह और योग शिक्षक सोमजी अरोड़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे। सोमजी अरोड़ा ने खिलाडिय़ों को नियमित योगाभ्यास के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि योग से शरीर फिट रहता है और आत्मबल भी बढ़ता है। टेनिस प्रोमोटर स.विराज धीमान ने परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि फाइनल में लडक़ों के अंडर 12 आयु वर्ग में वंश ने रूशिल खोसला को 2-6, 6-4, 6-1 से मात दी। अंडर-14 के फाइनल में जसमीत दूहन ने रूशिल को 6-2, 6-4 से हराया। युगल मैच के फाइनल में जसमीत दूहन और संजीव राठी की जोड़ी ने रूशिल खोसला और वयात ऑबराय को 6-2, 6-2 से सीधे सेटों में मात दी। लड़कियों के अंडर 12 आयु वर्ग में श्रुति ने तेजस्वनी को 6-3, 6-4 से हराकर खिताब जीता। युगल मुकाबले के फाइनल में दुर्गांश और श्रुति की जोड़ी ने बीटी कृतिका व तेजस्वी डब्बास की जोड़ी को 6-3, 6-4 से मात दी। इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक जेके शर्मा ने कहा कि वर्षभर टेनिसक मुकाबले करवाने की योजना
बनाई गई है।