शुक्रवार को रोहतक ब्लाक से रणधीर सिंह की अध्यक्षता में राज कुमार व सुरेंद्र खर्ब धरने पर बैठे। रणधीर सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने बार-बार शिक्षकों का अपमान किया है। अतिथि अध्यापकों का पूरा हक बनता है कि उन्हें नियमित किया जाए। कानूनी अड़चन डालकर सरकार अपनी जिम्मेदारी से पीछे हटने का काम न करे। चुनाव के समय अध्यापकों ने भाजपा का साथ इसलिए दिया था कि सरकार बनते ही उन्हें रेगुलर कर दिया जाएगा। भाजपा नेताओं ने जोकि अब सरकार में मंत्री और विधायक भी हैं ने दावा किया था कि पहली कलम से गेस्ट टीचरों को नियमित कर देंगे। अब सरकार बनने के तीन साल बाद भी अध्यापकों को रेगुलर नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार बार-बार कोर्ट का बहाना बनाकर अतिथि अध्यापकों का रोजगार छीन रही है। अतिथि अध्यापकों का धरना तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार नियमित करने का फैसला उनके हाथों में नहीं थमा देती और समान काम समान वेतन लागू नहीं करती।