भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हरियाणा के जींद में आज आयोजित हुई बाइक रैली में पहुंचे ! यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने 2019 में नरेंदर मोदी को बड़े बहुमत से जीत दिलाने का आह्वान किया ! वहीं उन्होंने सीएम मनोहर लाल खट्टर और प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला की पीठ भी थपथपाई और हरियाणा सरकार के कामों की प्रशंसा की,वही रैली में करीब 1 लाख बाइक पहुंचने का दावा किया जा रहा था लेकिन लगभग 30 हजार कुर्सियों में से भी कुछ कुर्सियां खाली रह गई ! रैली की सबसे विशेष बात ये रही कि अमित शाह से लेकर सीएम और कार्यकर्ता तक बाइक पर पहुंचे !
वहीं नरेंद्र मोदी के राज में आए 14वें वित्त आयोग में 14 हजार करोड़ से बढ़ाकर 42 हजार करोड़ करने का काम किया गया ! 27 हजार करोड़ की बढ़ोतरी हुई, इसके अलावा अन्य अनुदान मिलाकर 34 हजार करोड़ ज्यादा दिया है !
शाह ने चौटाला पर भी तंज कसा ! उन्होंने कहा कि मैं सीएम मनोहर लाल का दिल से अभिनंदन करना चाहता हूं, जिन्होंने भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म कर दिया है, ये वो राज्य है जहां भ्रष्टाचार के आरोप में सीएम तक जेल में पड़े हैं ! वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर पर एक भी आरोप नहीं है !
आखिरी मौके पर एनजीटी ने भी दी क्लीन चिट
– शाह की इस रैली पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी ) में भी आज ही सुनवाई थी ! जब तक इस पर क्लीन चिट नहीं मिली, तब तक शाह रैली स्थल पर नहीं पहुंचे !
– एनजीटी ने याचिकाकर्ता से हाईकोर्ट में दाखिल हुई याचिका के स्टेटस पर जवाब मांगा, स्टेट काउंसिल ने कहा कि रैली शुरू हो चुकी है ऐसे में याचिका का अब कोई औचितय नही !
– बता दें कि बाइक रैली को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट व एनजीटी में याचिका दायर की गई थी, बाद में इन दोनों जगह से रैली को हरी झंडी मिल गई !