नगर निगम अब शहर में स्ट्रीट वेंडर्स का सर्वे करवाने जा रहा है। सर्वे का कार्य नोएडा की एक एजेंसी मैसर्स रूद्राभिषेक एंटरप्राईसिज़ प्राईवेट लिमिटेड को सौंपा गया है, जो चालू सप्ताह में ही अपना काम शुरू करेगी। निगम आयुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने मंगलवार को इस सबंध में बताया कि सर्वे से पूर्व निगम द्वारा स्ट्रीट वेंडर कमेटी के सदस्यों की मिटिंग बुलाकर सर्वे कराए जाने की सूचना दे दी थी, जो अब शुरू हो रहा है। उन्होने बताया कि सर्वे एजेंसी अपना काम पूरा करके उसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानि डीपीआर तैयार कर निगम को देगी। सर्वे के दौरान एजेंसी के प्रतिनिधि बायोमिट्रिक के साथ-साथ मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से वैंडर्स की फोटो व अन्य जरूरी सूचना प्राप्त करेंगे। इस कार्य के लिए स्ट्रीट वेंडर से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। आयुक्त ने बताया कि निगम द्वारा एजेंसी के तीन कर्मचारी सुरेन्द्र, चमन व शुभम सर्वे का कार्य करने के लिए अधिकृत किए गए हैं। जबकि कमेटी में शामिल सदस्य इस कार्य को सम्पन्न करवाने में सहयोग देंगे। उन्होने बताया कि इस सबंध में किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए नगरीय परियोजना अधिकारी प्रवीन चुघ के नेहरू पैलेस स्थित कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।