करनाल के प्रीतम नगर स्थित श्री राम कुटिया में शिव रात्रि को बडे ही हर्षाे-उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान स्वामी श्री श्री 108 स्वामी रामदास जी महाराज के सानिध्य में कुटिया से मीरा घाटी होते हुए वापिस प्रीतम नगर तक की शोभा यात्रा भी निकाली गई। इस दौरान मोहल्ले की महिलाओं ने भी क्लश यात्रा निकाली। स्वामी जी की अगुवाई में कंई सालों से मनाया जा रहा है शिवरात्रि का यह पावन पर्व।
शोभा यात्रा में समस्त प्रीतम नगर निवासियों बढ़-चढ कर भाग लिया। इस दौरान शिव महिमा का गुणगाान किया गया तथा हर-हर महादेव के जयकारों से सारी गली को आनंदमय बना दिया गया। स्वामी जी ने अपने भक्तों को संदेश देते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में शिव की तरह पाखंडवादों से मुक्त होकर आनंदमय जीवन जीना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिव की महिमा अपरमपार है, शिव कभी अपने भक्तों को नाराज नहीं करते तथा बिन मांगे उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करते है। शिव की महिमा का गुणगान जिस भी भक्त ने सच्चे मन से किया है उसके अंदर बाहर कोई कमी नहीं रही है। इस अवसर पर जीतपाल भास्कर, सुरेन्द्र भास्कर, गगन भास्कर, मनोज भास्कर तथा रमेश अरोड़ा, विनोद गर्ग पूर्व पार्षद तथा अन्य प्रीतमनगर निवासी मौजूद रहे।