संत कबीर पब्लिक स्कूल में ग्रांड पेरेंटस डे धूमधाम से मनाया गया। नन्हें बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर अपने दादा-दादी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य महावीर शास्त्री और डा. चंद्रकांता ने शिरकत की। इनर व्हील क्लब के सदस्य भी समारोह में पहुंंचे। नर्सरी और एलकेजी कक्षा के बच्चों ने कविताएं पढ़ी। नाटिका के माध्यम से दर्शाया गया कि दादा-दादी, नाना-नानी बच्चों के लिए कितने महत्वपूर्ण होते हैं। उनके बिना बच्चों का जीवन अधूरा होता है। इस मौके पर डा. महावीर शास्त्री ने कहा कि बच्चों के लिए घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद बहुत जरूरी होता है।
बच्चों में इस तरह के संस्कार भरने चाहिएं कि वह हर परिस्थिति में अपने बुजुर्गों का सम्मान करे। उनके दिखाए मार्ग पर चलें। डा. चंद्रकांता ने कहा कि स्कूल में ग्रांड पेरेंटस डे मनाया जाना सराहनीय कदम है। हमें अपने बुजुर्गों से सीख लेनी चाहिए। इस अवसर पर स्कूल निदेशक निर्मला चावला ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम चेयरपर्सन कर्नल प्रभजोत बिंद्रा की देखरेख में हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में एमपी तुली का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर प्रीति बिंद्रा, प्रिंसिपल सुनीता अहलावत व एमपी तुली मौजूद रहे।