15 फरवरी को जींद में होने वाली रैली के लिए अब करनाल के सांसद अश्विनी कुमार चोपडा ने भी कमर कस ली है। करनाल में महाशिवरात्रि के कार्यक्रम में शोभायात्रा को हरी झंडी देने पहुंचे करनाल के सांसद अश्विनी कुमार चोपडा ने आज अपने निवास पर ना केवल भाजपा के कार्यकर्ताओं से मिलकर बैठक की बल्कि उन्हे जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। इस कडी में उन्होने भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद से रैली की तैयारियों को लेकर पहले बातचीत की और फिर यह भी चर्चा की कि करनाल जिले से कितने कार्यकर्ता जींद रैली में शिरकत करेंगें। खासबात यह है कि मनोहर सरकार ने जींद रैली में शामिल होने के लिए करनाल के सांसद को न्योता भी भेजा है। जिसके चलते करनाल के सांसद अश्विनी कुमार चोपडा जींद रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ खुद मंच पर मौजूद रहेेेंगें। बताया जा रहा है कि जींद रैली में बतौर मुख्यअतिथि के तौर पर पहुंच रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ मंच पर भाजपा के दिग्गज और चुनिंदा नेता ही मंच पर मौजूद रहेंगें।
जबकि हरियाणा के भाजपा विधायकों के लिए अलग से मंच तैयार किया गया है। लेकिन करनाल के सांसद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह के साथ मंच पर खुद मौजूद रहेंगें। वह जींद रैली में बतौर बाईक पर सवार होकर रैली स्थल तक भी पहुंचेंगें। सांसद अश्विनी कुमार चोपडा की सुरक्षा में लगे कर्मचारी भी उनके साथ बाईक पर रहेंगें। उन्होने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता अधिक से अधिक युवाओं को साथ जोडकर उन्हे रैली स्थल पर ले जाए। उन्होने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि देश की मोदी सरकार ने जनहित को लेकर ना केवल बडे फैसले लिए है बल्कि विकास योजनाओं पर भी अधिक कार्य किया है। खासतौर पर मोदी सरकार देश के युवाओं के लिए बडी परियोजनाओं पर कार्य कर रही है। जिसके चलते देश का युवा मोदी सरकार की कार्यप्रणाली से बेहद प्रभावित है। इसलिए अधिक से अधिक युवा इस रैली में शिरकत करेंगें। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जगमोहन आनंद, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश राणा, भाजपा नेता शमशेर नैन, भाजपा नेता नरेंद्र पंडित, उडाना के सरपंच सुरेंद्र उडाना समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।