तरावड़ी किसान भवन में सोमवार को नीलोखेड़ी विधानसभा की जींद रैली की तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के मुख्यातिथि नीलोखेड़ी विधायक भगवानदास कबीरपंथी रहे। सम्मेलन का मुख्य विषय जींद में होने वाली युवा हुंकार रैली को लेकर व्यवस्था का जायजा रहा । जिसमें रैली में जाने वाली मोटरसाइकलों पर गट प्रमुख, सह प्रमुख और जाने वाली रुट की समीक्षा की। इस मौके पर विधायक कबीरपंथी ने कहा कि नीलोखेड़ी विधानसभा से 4000 मोटरसाइकिल का पंजीकरण पूरा कर लिया गया है साथ ही विधायक ने कहा कि रैली में जाने वाली मोटरसाइकिल को लेकर उनका रूट,उनका गट प्रमुख, साथ मे मेडिकल सुविधा, मिस्त्री द्वारा रेपियर सुविधा इतियादि सभी तरह की व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं विधायक ने कहा कि भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी राजनेतिक पार्टी है और हर एक कार्यकर्ता योजना अनुसार अनुशासन का पालन करते हुए अपनी जिम्मेवारी निभाता रहा है।
जींद रैली को लेकर भी विधायक ने कार्यकर्ताओं को दिशानिर्देश देते हुए कहा कि कोई भी मोटरसाइकिल सवार बिना हेलमेट ना जाए और ना उसमे दूसरे से आगे निकलने की होड़ हो। नीलोखेड़ी और तरावड़ी से जाने वाली मोटरसाइकिल भाजपा कार्यालय से सुबह चलेगीं और निगदु और निसिंग से जाने वाली मोटरसाइकिल निसिंग अनाज मंडी से होते हुए वाया असंध जींद रैली में जाएंगी। विधायक ने कहा कि युवा हुंकार रैली को लेकर युवाओं में भारी उत्साह है पंजीकरण की संख्या को देखते हुए लग रहा है कि बहुत भारी तादाद में लोग जींद पहुंचेंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का सम्बोधन सुनेंगे। इस मौके पर रैली के जिला सह संयोजक कवींद्र राणा, जिला महामंत्री राजबीर शर्मा, ब्लॉक चेयरमैन हुकम सिंह ने भी रैली को लेकर सम्मेलन में आए प्रमुख लोगों को दिशानिर्देश दिए और भारी संख्या में जींद पहुँचने का आवाहन किया। इस मौके पर मीना चौहान, देवेंद्र कामरा, बाजिन्दर सग्गा, चमेल सिंह, चिमन लाल बड़सालु, महिपाल राणा, संजय राणा, ग्राम पंचायतों के सरपंच, ब्लॉक समिति सदस्य एवं भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।