सरकार के निर्देशानुसार अब जमीनों के कलैक्टर रेट वर्ष में दो बार रिवाईज़ होंगे। करनाल में हाल ही में रेट रिवाईज किए गए हैं, जो जिला की वैबसाईट करनाल डॉट जीओवी डॉट इन पर देखे जा सकते हैं। कोई भी व्यक्ति जो अपने आपत्ति या सुझाव देना चाहे, उसके लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। इसके पश्चात कलेक्टर रेट जारी कर दिए जाएंगे। सोमवार को चण्ड़ीगढ़ मुख्यालय से हरियाणा की वित्तायुक्त (राजस्व) श्रीमती केशनी आनन्द अरोड़ा के साथ हुई विडियो कॉन्फ्रैंसिंग के दौरान उपायुक्त एवं जिला कलेक्टर डॉ. आदित्य दहिया ने यह जानकारी दी। विडियो कॉन्फ्रैंसिंग में उपायुक्त ने बताया कि करनाल हरियाणा में ई-रजिस्ट्रेशन में शत प्रतिशत और ऑनलाईन जमाबंदी में प्रदेश के शीर्ष 6 जिले फरीदाबाद, कैथल, जींद, महेन्द्रगढ़, हिसार और रोहतक में शामिल हो गया है। इस उपलब्धि के लिए वित्तायुक्त राजस्व ने उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया को बधाई दी।
विडियो कॉन्फ्रैंसिंग में वित्तायुक्त ने प्रदेश के जिला उपायुक्तों के साथ जमाबंदी, सरकारी जमीन का रिकॉर्ड अपलोड करने, इंतकाल, ई-रजिस्ट्रेशन तथा आनलाईन दस्तावेजों से सबंधी गतिविधियों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने बताया कि जिला में जहां-जहां भी सरकारी जमीन उपलब्ध थी, उसकी पहचान कर रिकॉर्ड सरकार की वैबसाईट पर अपलोड करवाया गया है और ऐसा करने वाला करनाल, गुरूग्राम के बाद प्रदेश का दूसरा जिला बन गया है। विडियो कॉन्फ्रैंसिंग में उपायुक्त ने बताया कि घरोंडा में उपमण्डल स्तर के सरकारी कामकाज को सुचारू बनाने के लिए सरकार की ओर से यहां के एस.डी.एम. कार्यालय का नया भवन बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, शीघ्र ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर डी.आई.ओ. महीपाल सीकरी, सहायक डी.आई.ओ. परमिन्द्र सिंह तथा राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।