डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर नौ में ऋषि बोधोत्सव के उपलक्ष्य में सात कुंडीय हवन करवाया गया। डिप्टी मेयर मनोज वधवा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। स्कूल की प्रबंधक डा. राकेश संधु विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंची। अभिभावकों ने भी हवन में आहूतियां डाली। स्कूल की मुख्याध्यापिका अंजना पांडे ने स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यज्ञ करने के साथ-साथ वातावरण भी शुद्ध होता है।
सीनियर डिप्टी मेयर ने कहा कि हमें स्वामी दयानंद सरस्वती के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने समाज को एक नई व सही दिशा दिखाई। डिप्टी मेयर ने बच्चों से कहा कि उच्च शिक्षा ग्रहण कर जीवन में सफलता पाने के लिए प्रयास करें। शिक्षित व्यक्ति समाज और देश के लिए उपहार की तरह होता है। समापन अवसर पर प्रसाद बांटा गया।