करनाल में किसान महापंचायत ट्रांसफॉर्मर जलाने वाले किसान को रिहा करे प्रशाशन नहीं 20 को जी टी रोड़ जाम करेंगे किसान ! सीएम सिटी करनाल में भारतीय किसान यूनियन के बैनर के निचे सैकड़ो किसानो ने महात्मा गाँधी चौक पर सड़क पर बैठकर की महापंचायत, और दिया धरना ,बीते दिनों एक किसान द्वारा अपने ट्रांसफार्मर को जिला सचिवालय के सामने आग लगा देने के बाद पुलिस ने किसान को गिरफ्तार कर लिया था उसको रिहा करने की मांग को लेकर आज किसानों ने दिया धरना ,19 जुलाई तक अगर जेल में बंद किसान को रिहा नहीं किया गया तो 20 जुलाई को सैकड़ो किसान व् उनका परिवार शामगढ़ के पास जीटी पर बैठेंगे जाम लगाकर धरने पर –
गौरतलब ही की बीते दिनों करनाल के गाँव शामगढ़ के एक किसान द्वारा जिला सचिवालय के सामने बिजली विभाग दवारा परेशान करने व कोई सुनवाई न होने पर किसान ने अपने ही ट्रांसफार्मर को आग लगा दी गयी थी जिसके बाद करनाल पुलिस ने कारवाही करते हुए किसान के ऊपर ही मामला दर्ज कर उसे जेल में डाल दिया था जिसके बाद यह मामला दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है !
भारतीय किसान यूनियन के बैनर के निचे आज सैकड़ो किसानो ने गाँधी चौक पर एक महापंचायत की जिसमे प्रदेश भर के किसानो के प्रतिनिधि मंडल और सैकड़ो किसान पहुंचे जिसमे महिलाए भी शामिल थी ! महपंचायत के माध्यम से पहले तो किसानो ने अपनी मांग सरकार व् प्रशासन तक पहुंचाने का काम किया ,किसानो ने प्रशाशन व् सरकार को 19 जुलाई तक का समय दिया अगर 19 तारीख तक किसान के ऊपर लगे सारे आरोप हटाकर उसे रिहा नहीं किया गया तो किसान 20 जुलाई को शामगढ़ गांव के पास जीटी रोड पर अपने परिवार व् अपने पशुओ के साथ जीटी रोड पर बैठेंगे और जाम करेंगे !