डीएवी सेन्टेनरी पब्लिक स्कूल में भारत विकास परिषद सूरज शाखा की ओर से दन्त चिकित्सा शिविर लगाया गया। डाक्टरों ने बच्चों के दांतो का चैकअप कर उन्हें दांतों को स्वच्छ व स्वस्थ रखने के उपाय बताए। दांतों में होने वाली प्रत्येक बीमारी के बारे में बच्चों को विस्तार से समझाया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्या ममता पाण्डे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। ममता पांडे ने कहा कि बच्चों का स्वस्थ रहना समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। स्वस्थ बच्चे ही अच्छी प्रकार से पढ़ाई कर सकते हैं। स्कूल प्रबंधन का यह प्रयास रहता है कि समय-समय पर बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर उनके शरीर को बीमारियों से बचाया जाए। प्रबंधक डा. राकेश सन्धू ने बच्चों की ओर से प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की। विधाथियों को फ्री जांच कार्ड तथा टूथपेस्ट भेंट किए गए। इस अवसर पर भारत विकास परिषद सूरज शाखा की अध्यक्ष डा. क्षमा बतरा, डा. अत्रेजा, भूषण गोयल, बी.डी.खुराना व कर्नल काठपाल मौजूद रहे।