हिंदू शिक्षा समिति कुरुक्षेत्र द्वारा संचालित गीता विद्या मंदिर बड़ागांव में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की जिला इकाई ने बच्चों, आचार्य
परिवार व ग्रामीणों को अधिकारों के प्रति जागरूक किया। वंदना सत्र में ग्राहक पंचायत के अध्यक्ष परमानंद खुराना ने कहा कि भोजन खाने के लिए जरूरत अनुसार लें, भोजन व्यर्थ न करें। उन्होंने ग्राहकों के अधिकारों के बारे बताते हुए कहा कि दवाइयां खरीद कर बिल अवश्य लें और यह जांच लें कि यह नकली या एक्सापइरी डेट की तो नहीं हैं। रसोई गैस प्राप्त करते समय वजन अवश्य करवाएं तथा मिठाइयों की खरीद करते समय डिब्बा तोल में शामिल न करवाएं। महासचिव डा. पवार, संरक्षक वीरेंद्र कुमार मेहता, कोषाध्यक्ष रोशनलाल व सचिव आरके अरोड़ा ने भी अपने विचार रखे। प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार ने अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में दर्शनलाल मुंजाल, सतीश मुंजाल, कृष्ण मुंजाल, राजकुमार, पवन शर्मा, कश्मीरी लाल, नंदलाल व बड़ागांव समिति प्रबंधक जिले सिंह मौजूद रहे।