सीएम सिटी करनाल में पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे जेबीटी टीचरो का अनोखा प्रदर्शन, जेबीटी टीचरो ने जिला सचिवालय में व सड़क पर निकल कर मांगी लोगो से भीख, अपनी नौकरी बचाने के लिए लगातार कर रहे है धरना प्रदर्शन ,हरियाणा सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी, पिछले सात दिनों से जेबीटी टीचर अपने टर्मिनेशन आर्डर के विरोध में जिला सचिवलय के बाहर बैठे है धरने पर ! सी एम सिटी करनाल में JBT टीचर्स का अनोखा प्रदर्शन ,
गले में मुख्यमंत्री खट्टर व शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा की फोटो ,हाथ में भीख का कटोरा ,सड़को पर उतरकर मांग रहे शिक्षक भीख गौरतलब है की शिक्षा विभाग ने लो मेरिट लिस्ट के आधार पर एक सूचि निकाली थी जिसमे प्रदेश भर के 1259 जेबीटी टीचरों को नियुक्ति के बाद नोकरी से टर्मिनेट कर दिया था, जिसके बाद से ही जेबीटी टीचरों में सरकार के प्रति गहरा रोष है पिछले सात दिनों से अपने टर्मिनेशन आर्डर केंसल कराने की मांग को लेकर जेबीटी टीचर सी एम सिटी करनाल में जिला सचिवालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है लेकिन उनकी सूद कोई भी नहीं ले रहा !
जिसको लेकर आज जेबीटी टीचरो ने जिला सचिवालय में व् सड़क पर निकल कर लोगो से भीख मांगी और कहा की आज सरकार ने हमे सड़को पर भीख मांगने को मजबूर कर दिया है हमारी मांग है की सरकार हमारा टर्मिनेशन आर्डर कैंसल करे और हमे हमारा रोजगार दिया जाए कल हमें मुख़्यमंत्री के ओएसडी अमरेंदर सिंह से मुलाकात का समय मिला हुआ है अगर हमारी मांग नहीं पूरी हुई और कोई हल नहीं निकला तो अपना प्रदर्शन और कल से ओर तेज करेंगे !