December 22, 2024
19691334_1783876838295992_1052382880_n

करनाल मुग़ल कनाल पर स्तिथ The Orange Group विदेश जाने वाले युवाओं के लिए बना विश्वशनीय व पहली पसंद ! विदेश में जाकर पढ़ना आज हर युवा का सपना बन गया है,लेकिन सही गाइडेन्स व सलाह न मिलने से कई बार युवा गलत तरीको से विदेश जाने के लिए तैयार हो जाता है !

वही करनाल के मुग़ल कनाल पर स्तिथ द ऑरेंज ग्रुप पिछले कई सालों से हजारों युवाओ के सपने साकार कर चुका है,ऑरेंज ग्रुप का ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूज़ईलैंड और यूरोप के लिए वीसा ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है !

पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले स्टूडेंट्स को IELTS या PTE के एग्जाम में अच्छा स्कोर करना होता है, ताकि उनका वीसा

आसानी से लग जाये !

द ऑरेंज ग्रुप की IELTS की फैकल्टी ने बताया कि उनका फोकस स्पीकिंग,रीडिंग,लिसनिंग और राईटिंग हर मॉड्यूल पर बराबर रहता है ताकि स्टूडेंट अच्छा स्कोर कर सके ! वही इंस्टिट्यूट में PTE एग्जाम की प्रैक्टिस के लिए एक विशेष कंप्यूटर लैब भी है जहाँ स्टूडेंट्स अपनी प्रैक्टिस कर सकते है !

 

 

Advertorial*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.