हरियाणा अतिथि अध्यापक संघर्ष समिति की मीटिंग कर्ण पार्क में हुई। अध्यक्षता पारस शर्मा ने की। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा 10 फरवरी को किसी कारण छुट्टी रद् कर दी गई है, जिसके कारण रैली की तारीख 11 फरवरी को करने का निर्णय लिया गया। 11 फरवरी को फव्वारा पार्क में सभी गेस्ट टीचर इक्टठा होंगे। 11 फरवरी तक यदि सरकार अतिथि अध्यापकों के लिए समान काम समान वेतन लागू नहीं करती तो महिला अतिथि अध्यापक सामूहिक मूंडन करवा कर विरोध दर्ज करेंगी।
11 फरवरी को ही महिला गेस्ट टीचर सामुहिक मुंडन करवाएंगी और सीएम आवास का घेराव किया जाएगा। किसी प्रकार की अनहोनि होने पर सरकार व प्रशासन जिम्मेदार होगा। बैठक में उपस्थित सुखविंद्र बरसाना ने कहा कि चुनाव से पहले तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष व वर्तमान शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने सरकार बनते ही पहली कलम से अतिथि अध्यापकों को पक्का करने का वादा किया था, लेकिन सरकार बने हुए लगभग चार साल हो गए हैं और गेस्ट टीचरोंं के हित में कोई काम नहीं किया गया। संघर्ष समिति ने 11 फरवरी तक का अल्टीमेटम सरकार को दिया है। इस अवसर पर पारस शर्मा, सुखविंद्र बरसाना, प्रदीप बतान, रामकुमार कुरुक्षेत्र, चंद्रहास, नितिन लांबा, प्रीतम सिंह, सतीश कुमार, नरेश रोहिला, धर्मेद्र शास्त्री, विजयपाल, सुमन बक्शी, हरदीप गिल, जोगिंद्र, बलजीत सिहरा, रामनिवास, कुलदीप, रमेश सिवाच, मनजीत सिंह, कमल किरण, पुष्पा शर्मा, मोहन, राजेश मलिक, पवन व मंजीत मौजूद रहे।