December 23, 2024
27787320_1674662592595681_1897056354_o
गौरतलब है की सी एम् सिटी करनाल में 3 दिन पहले दिहाड़े तीन नकाब पोश हथियार बंद लुटेरों ने सेक्टर 7 की एक कोठी में लूट की वारदात को अंजाम दिया था और लाखों के गहनों नकदी पर हाथ साफ़ कर फरार हो गए
इस घटना की सुचना पुलिस को दी गई थी कोठी में दो महिलाएं व् एक बच्चा ही था जो की आस्ट्रेलिया से आया हुआ था महिलाओं को   पिस्टल की नोक पर  कमरे में बंद कर दिया जो गहने हाथो में थे पहने हुए थे
सभी लूट लिए लगभग 30 से 35 तोले सोना व् नकदी लूट कर ले गए इस घटना से आस पास दहसत बनी हुई है इस से पहले भी पास के मकान में लूट की घटना हो चुकी है !
घर के  मालिक की अपनी ट्रांसपोर्ट है वह सभी काम पर गए थे पुलिस के आई जी का कार्यालय के पीछे की घटना है ! वही पुलिस ने ऍफ़ एस एल टीम को बुलाया था और आरोपियों तक पहुंचने के लिए जांच शुरू कर दी थी और पुलिस ने आज दो संदिग्धों के स्कैच जारी किये है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.