विर्क अस्पताल में शनिवार को फ्री मेगा कैंप लगाया गया। शिविर में माइग्रेन, दिमाग व रीढ़ की हड्डी के रोगी मरीजों की जांच प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डा. अश्वनी कुमार ने जांच की। अस्पताल के संचालक डा. बलबीर सिंह विर्क ने उदघाटन किया। डा. अश्वनी ने शिविर में लगभग 60 मरीजों की जांच की और उन्हें स्वस्थ रहने के उपाए सुझाए। उन्होंने कहा कि हमें अपने शरीर के प्रति जागरूक रहना चाहिए। थोड़ी सी लापरवाही के कारण हमारे शरीर में बड़ी बीमारियां प्रवेश कर जाती हैं। समय रहते बीमारी का इलाज करवा लेना चाहिए। कमर दर्द के कारणों का जिक्र करते हुए ने कहा कि व्यायाम न करना, अचानक उठना और बैठना, सिगरेट का सेवन करना कमर दर्द के मुख्य कारण हैं। युवा जिम में व्यायाम करते समय पहली बार में ही अधिक वजन उठाने का प्रयास करते हैं, जिससे उन्हें कमर दर्द की भयंकर बीमारी हो सकती है। उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि व्यायाम नियंत्रण में रहकर करें। अस्पताल के संचालक डा. बलबीर सिंह विर्क ने कहा कि फरवरी में प्रत्येक शनिवार और रविवार को फ्री मेगा कैंप लगाया जाएगा। शिविर का समय प्रात: नौ बजे से दोपहर दो बजे तक रहेगा। ब्रेन व रीढ़ की हड्डी की एमआरआई सरकारी रेटों पर की जाएगी। कैंप में मुफ्त नसों की जांच, फ्री एक्सरे, हड्डियों की निशुल्क जांच तथा मुफ्त फिजीयोथैरेपी की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि पुराना सिर दर्द, पुरानी सिर की चोट, मिर्गी के दौरे, उल्टी आना व चक्कर आना, लकवे के मरीज, दिमाग में रसौली, दिमाग एवं रीढ़ की हड्डी के इनफेक्शन, रीढ़ की हड्डी की चोट, रीढ़ की हड्डी में रसौली, हाथ पैर की नसों की सर्जरी, सिर की चोट के आप्रेशन, गर्दन व कमर का दर्द, हाथ और पैरों में दर्द आना, दोनों या एक पैर में कमजोर तथा हाथ व पैरों की कमजोरी के मरीज इस शिविर का लाभ उठा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए विर्क अस्पताल में संपर्क किया जा सकता है।