पानीपत /दीपाली धीमान : इन्फोसिस लिमिटेड कंपनी ने द्वारा सिस्टम एसोसिएट पद के लिए जीयू में आयोजित की गई प्लेसमेंट ड्राइव। पानीपत आईटी क्षेत्र की विश्व स्तरीय इन्फोसिस लिमिटेड कंपनी द्वारा गीता यूनिवर्सिटी में सिस्टम एसोसिएट पद के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। आयोजित ड्राइव में 30 कॉलेज व यूनिवर्सिटी के छात्रों ने हिस्सा लिया।
अंबाला व यमुनानगर को छोड़ कर समस्त हरियाणा से बीसीए व बीएससी के 1100 छात्रों ने अप्लाई किया। इनफ़ोसिस लिमिटेड द्वारा 200 छात्रों को परीक्षा के लिए चयनित किया गया। बतौर मुख्यातिथि इनफ़ोसिस प्रेक्टिस विभाग की सीनियर लिड अधिकारी शान वत्स ने शिरकत की।
जीयू ट्रेनिंग एन्ड प्लेमेंट विभाग के सीनियर निदेशक अमित कुमार ने बताया की आईटी क्षेत्र की बहुउद्देशी कंपनी इनफ़ोसिस ने सिस्टम एसोसिएट पद के लिए प्लेसमेंट ड्राइव के गीता यूनिवर्सिटी में नोडल केंद्र बनाया गया। ड्राइव के छात्रों को लिखित परीक्षा, एप्टीट्यूट टेस्ट व सक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा। प्लेसमेंट को लेकर छात्रों में उत्साह का माहौल दिखा। छात्र ठिठुरती शर्दी में भी इनफ़ोसिस के ड्राइव में शामिल होने पहुंचे।