रिश्वत मांगने वाले अधिकारियों के खिलाफ हो भ्रष्टाचार का मामला दर्ज ,करनाल में राईस मिलर्स ने की प्रैस वार्ता कहाँ आरोपी मार्किट कमेटी सचिव समेत पांच अधिकारियों पर मामला दर्ज हुआ लेकिन पुलिस ने नहीं लगाई करप्शन की धारा।करनाल में हरियाणा राईस मिलर्स एवं शैलर्स एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि करनाल में राईस मिलर्स से रिश्वत मांगने वाले मार्किट कमेटी के अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार नियंत्रण कानून के तहत कार्रवाई की जाएं। वहीं इनकी गिरफ्तारी भी शीघ्र की जाएं। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पहली बार प्रदेश में सरकार ने जीरो टोलरैंस के तहत भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इससे मुख्यमंत्री की नीतियों को मजबूती मिली है। अब राईस मिलर्स भी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ इसी तरह की मुहिम जारी रखेंगे।
करनाल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राईस मिलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनोद गोयल ने बताया कि अढ़ाई महीने से यह अधिकारी परेशान कर रहे थे और राजेन्द्र रहेजा पर दबाव डालकर उनसे 20 लाख रुपए मांग रहे थे। सी.ए मंदीप बराड़ ने बेहतर कार्रवाई की है और इन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी अधिकारी सुनील शर्मा, सौरभ चौधरी, मार्किट कमेटी की सचिव आशा रानी, सुपरवाइजर सतबीर सिंह तथा करनाल के अरविंद टाया को तत्काल निलंबित कर उनके खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे। इसी कड़ी में पुलिस ने आज धारा-380, 384, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है ! इस अवसर पर तरावड़ी राईस मिल एसोसिएशन के प्रधान नरेश बंसल, जितेन्द्र जैन, राजेन्द्र रहेजा के साथ-साथ प्रदेशाध्यक्ष हंसराज, पदाधिकारी ज्वैलस सिंगला, जिलाध्यक्ष विनोद गोयल, जयपाल जैन, नीरज मित्तल आदि भी मौजूद रहे !