युवा नेता रवि कबीरपंथी ने बुधवार को नीलोखेड़ी विधानसभा के गांव शामगढ़ पधाना निगदू भूखापुरी और सोकड़ा में आयोजित रविदास जयंती के कार्यक्रम में भाग लिया । आयोजित कार्यक्रमों में विधायक सुपुत्र रवि कबीरपंथी का लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर रवि कबीरपंथी ने गांव शामगढ़ में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज युवाओं को संस्कृति से जोड़ना बहुत जरूरी है ताकि जयंती समारोह आगे भी इसी तरह से मनाया जाए । जब तक युवा ऐसे कार्यक्रमों की ओर जागृत नहीं होगा तब तक इस तरह के कार्यक्रमों को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता। आज हर कार्यकम्र में युवाओं की सहभागिता जरूरी है युवा देश और प्रदेश के निर्माण की रीड़ की हड्डी है।
इस मौके पर रवि कबीरपंथी ने कहा कि प्रदेश स्तर पर बहुत बड़ी गुरु रविदास जयंती मनाई गई है जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने भाग लिया, प्रदेश स्तर पर जयंती मानकर भाजपा ने संत शिरोमणि का मान बढ़ाया, इसी तरह से हरियाणा प्रदेश में सभी महान संतों को सम्मान देते हुए भाजपा सरकार ने प्रदेश स्तर पर जयंतियों का आयोजन किया है भाजपा सरकार सभी वर्गों का विकास कर रही है हरियाणा एक हरियाणवी एक और सबका साथ सबका विकास भाजपा सरकार के मुख्य एजेंडे हैं इस मौके पर गांव से बालकृष्ण,दिलराज,जसमेर सिंह, अनिल कुमार, मनोज कुमार,निर्मल सिंह,जसवीर सिंह, सुल्तान कुमार,बलवीर सरपंच,एससी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भरतुराम, सुमित गुलाटी, हन्नी मिश्रा, इंदरजीत सिंह, दिलजीत सिंह आदि भाजपा नेता मौजूद रहे।