करनाल/दीपाली धीमान : इनफ़ोसिस कंपनी ने गीता यूनिवर्सिटी में प्रदेश स्तरीय रिजनल सेंटर किया स्थापित। हरियाणा भर के छात्र इनफ़ोसिस में भर्ती के लिए गीता यूनिवर्सिटी में दें सकेंगे परीक्षा। पानीपत 19 दिसंबर। इनफ़ोसिस कंपनी द्वारा गीता यूनिवर्सिटी में भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रदेश स्तरीय रिजनल सेंटर स्थापित किया है।
सिस्टम एसोसिट पद की भर्ती के लिए छात्र 22 दिसंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह जानकारी गीता यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सीनियर निदेशक अमित कुमार ने पत्रकारों को दी। सीनियर निदेशक अमित कुमार ने बताया की आईटी क्षेत्र की बहुउद्देशी कंपनी इनफ़ोसिस ने सिस्टम एसोसिएट पद के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इसके लिए गीता यूनिवर्सिटी में अंबाला व यमुनागर को छोड़ कर प्रदेश स्तरीय रिजनल सेंटर स्थापित किया है। इस पद के लिए सैक्षणिक सत्र 2024-25 बीसीए व बीएससी पास छात्रों को आमंत्रित किया गया है। छात्र आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। गीता यूनिवर्सिटी में भर्ती परीक्षा के लिए रिजनल सेंटर बनने से गीता यूनिवर्सिटी व हरियाणा भर के छात्रों को लाभ मिलेगा।