करनाल/दीपाली धीमान : करनाल के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा, बेहतर कैरियर चयन करने, परीक्षा के दबाव को कम करने के लिए मार्गदर्शन देने व मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए 22 दिसंबर को डॉ मंगल सेन ऑडिटोरियम में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (निफा) द्वारा सांकला क्लासेज के साथ मिलकर आयोजित हो रहे कार्यक्रम में कुल 1000 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देने के लिए करनाल क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में निफा के संस्थापक अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नू ने बताया कि संस्था द्वारा अपनी स्थापना के सिल्वर जुबली वर्ष में देश भर में अनेक सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं व इसी कड़ी में करनाल के चालीस से अधिक स्कूलों में करनाल टैलेंट सर्च एग्जाम (के टी एस ई) के तहत छठी से बाहरवी कक्षा तक के विद्यार्थियों की परीक्षा ली गई थी। केटीएसई को भारी सफलता मिली और करनाल के 18000 से अधिक विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया जिनमे से लगभग 1000 विद्यार्थियों को दूसरे राउंड की परीक्षा के लिए चयन किया गया जो 15 दिसंबर को आयोजित की गई थी।
जो चयनित विद्यार्थी दूसरे दौर की परीक्षा में नहीं पहुँच पाए थे उन्हें एक और अवसर देते हुए कल शनिवार, 21 दिसंबर को तीन से चार बजे तक गुरु तेग़ बहादुर पब्लिक स्कूल मॉडल टाउन में उन्हें परीक्षा में शामिल किया जाएगा। इन परीक्षाओं में पेपर तैयार करने से लेकर अन्य सभी शैक्षणिक दायित्व निभाने के लिए सांकला क्लासेज को ऐकडेमिक पार्टनर के रूप में शामिल किया गया।
सांकला क्लासेज के निदेशक एस एल सांकला ने बताया कि 22 दिसंबर को डॉ मंगल सेन सभागार में जहाँ इन सभी विद्यार्थियों का उनकी आगामी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन किया जाएगा व सर्टिफिकेट और मेडल से नवाजा जाएगा वहीं टॉप 280 विद्यार्थियों को इनाम दिए जायेंगे जिनमे छठी से बाहरवी कक्षा के प्रथम, द्वित्य व तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप, साइकिल, आईपैड जैसे पुरस्कार दिए जाएँगे। निफा के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण शर्मा ने बताया कि इस वर्ष करनाल से शुरू की गई इस परीक्षा को आने वाले वर्षों में राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक लेकर जाया जाएगा।
पहले भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा ली जाती थी जो कोविड के बाद बंद कर दी गई थी। इस प्रकार की परीक्षाएं जहाँ विद्यार्थियों को अपनी वार्षिक परीक्षाओं की और बेहतर तैयारी का अवसर देती हैं वहीं मेधावी छात्र सम्मान प्राप्त करने के बाद और शिद्दत से मेहनत करते हैं। प्रेस वार्ता में निफा के जिला सचिव हितेश गुप्ता, शहरी प्रधान मनिंदर सिंह, जिला कार्यकारिणी से मुकुल गुप्ता, सांकला क्लासेज से एस के शर्मा व परवीन जावा मौजूद रहे।