करनाल/दीपाली धीमान : श्री राधा कृष्ण गौशाला अर्जुन गेट करनाल के प्रांगण में गोपाष्टमी का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस दिन हिन्दू धर्म में भगवान कृष्ण एवं गौ माता की पूजा की जाती है। हिन्दू धर्म में गाय का स्थान माता के तुल्य माना जाता है। शास्त्रों ने भी इस बात की पुष्टि की है। गौमाता में 33 करोड़ देवी-देवताओं को वास होता है। इस दिन पूजा करने से सभी फल प्राप्त होते हैं।
आज गौशाला के प्रागंण में श्री महामण्डेलश्वर गीतामनीषी स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को अपने प्रवचन में गौमाता के बारे में विस्तार से बताया और गौमाता की पूजा का महत्व बताया। गायों को चारा खिलाकर एवं गुड़ खिलकर उनकी पूजा भी की।गोपाष्टमी में आज मुख्य अतिथि के रूप में करनाल के विधायक श्री जगमोहन आनंद रहे उनोहने गौ माता को गुड़ एवं चारा भी खिलाया।
गौशाला में गौ सेवा का कार्य प्रतिदिन श्रद्धापूर्वक निस्वार्थ भाव व दानी सज्जनों के सहयोग से चल रहा है। इस मौके पर श्री राधा कृष्ण गौशाला अर्जुन गेट करनाल के प्रधान कृष्ण लाल तनेजा एवं संचालक कैलाश चंद गुप्ता ने गौशाला की सभी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संचालक व् पूर्व शशि पाल मेहता ने मंच के माध्यम से आये हुए सदस्यों एवं सभी श्रद्धालुओं व सदस्योंगणों का स्वागत व धन्यवाद भी किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के पूर्व प्रतिनिधि संजय बठला, पूर्व मेयर रेनू बाला गुप्ता ,संचालक पूर्व मंत्री शशि पाल मेहता, मुख्य संरक्षक अजीत सिंह चावला, रतन लाल बंसल, चेयरमैन, महेश भाटिया , प्रधान कृष्ण लाल तनेजा, वाईस चेयरमैन सुनील चावला ,वरिष्ठ उपप्रधान विनोद खेतरपाल,महासचिव हंस राज कुमार, कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता,सचिव विपिन शर्मा, सह सचिव रवि चांनणा , महाप्रबंधक जगन्नाथ बत्तरा, व्यवस्था प्रमुख श्री जंग बहादुर, मैनेजर दीपक नारंग, रामा मदान ,सरदार गुरबक्श सिंह मनचंदा, मनोज वधवा,रमेश मिढ़ा, कुलदीप मक्कड़, विजय तनेजा, पार्षद मेघा भंडारी,राकेश मदान,राकेश नागपाल, संजय बत्रा,लाजपत राय चौधरी,अमित खुराना , शयाम बत्रा , विकास टंडन,अनिल ठकराल, राकेश नागपाल, गोपी चन्द आर्य,जगदीप थरेजा ,संकल्प भंडारी ,लाजपत राय चौधरी , राजबक्श, रजनीश चोपड़ा, ज्ञान सिंह चावला एवं अश्वनी स्वामी आदि उपस्थित रहे।