शनिवार कोे द मिलेनियम स्कूल के बच्चों ने नेहरु पैलेस की मेन मार्किट में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उन्होंने अभिभावको को संदेश देना चाहा
कि वे बच्चों को अपनी इच्छानुसार क्षेत्र चुनने का अवसर प्रदान करे जिससे वे अपने जीवन के उद्धेश्य को प्राप्त कर सके। साथ ही उन्होंने श्रोताओं से यह भी निवेदन किया कि वे अपने बच्चों पर अपनी इच्छाओं को हावी ना होने दें।
वहाँ पर उपस्थित श्रोताओं ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक की प्रशंसा की और करतल ध्वनियों से उनका प्रोत्साहन बढ़ाया।
इस अवसर पर द मिलेनियम स्कूल के प्रधानाचार्य संजय जोगाई ने सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके द्वारा प्रस्तुत की गई नुक्कड़ नाटक की प्रशंसा की।