करनाल के Rice Sellers वालों को मार्किट कमेटी करनाल के बड़े अधिकारी कर रहे ब्लैक मेल ,SDM ओर OSD को शिकायत देने के बावजूद अभी तक नहीं हुआ रिश्वत मांगने वाले आरोपी अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज ,एक बार फिर से जिले भर के राईस शेलर्स पहुँचे मार्किट कमेटी के ऑफिस ,जोनल एडमिनिस्ट्रेटर के सामने हुए बयान दर्ज , रिश्वत मांगते हुए अधिकारियों की ऑडियो रिकॉर्डिंग ब्यान के साथ हुई जमा ,मुख्यमंत्री तक पहुँचा मामला ,जल्द हो सकती है करनाल के भर्ष्ट व आरोपी मार्किट कमेटी के अधिकारियों की गिरफ्तारी
करनाल राईस मिलर्स को मार्केट कमेटी करनाल के ऑफिसर ब्लैक मेल कर मांग रहे लाखों रूपए की रिश्वत ,जिले भर के राईस मिलर्स एक बार फिर से हुए इख्ठा ,मार्किट कमेटी के कार्यालय में पहुँच भर्ष्ट अधिकारियों के खिलाफ जमकर की नारेबाजी ,रिश्वतखोर अधिकारियों द्वारा राईस मिलर राजेंदर रहेजा से रिशवत की मांग करते हुए ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनिए LIVE ,मार्किट कमेटी करनाल के मंडी सुपरवाइजर अरविंद सिंह ,अधिकारी सौरभ चौधरी ,चंडीगढ़ के एक वरिष्ठ अधिकारी शर्मा व मार्किट कमेटी की सेक्रेटरी आशा पर राईस शेलर्स को ब्लैक मेल कर अवैध वसूली के लगे संघिन आरोप ,मुख्यमंत्री के दरबार तक पहुँचा मामला ,जिले भर के राईस शेलर्स वालों ने सरकार को दी चेतावनी अगर जल्द नहीं हुई आरोपी अधिकारियों की गिरफ़्तारी तो प्रदेश भर के राईस शेलर्स करेंगे हड़ताल व जोरदार प्रदर्शन ! सी एम सिटी करनाल के राइस मिलरों ने एक बार फिर से अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोला है ! इस बार निशाने पर मार्केट कमेटी करनाल के आफिसर है, आरोप जड़ा है कि कमेटी के अधिकारी मिल की जांच के नाम पर उन्हें ब्लैकमेल कर लाखों रूपए मांग रहे हैं