December 22, 2024
jkyukmyuky

करनाल/दीपाली धीमान : मानव उत्थान सेवा समिति की ओर से 27 अक्तूबर को दशहरा मैदान में सदभावना सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन में मुख्य रूप से परम पूज्य श्री सतपाल जी महाराज अपने उदबोधनों से अध्यात्म और सदभावना का संदेश देंगे। गुरुवार को श्री हंस सत्संग भवन सेक्टर आठ में आयोजित पे्रसवार्ता में समिति के वरिष्ठ महात्मा श्री हरि संतोषा नन्द ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि समिति का मुख्य उद्वेश्य राष्ट्रीय एकता, मानव प्रेम, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं भाईचारे की भावना की जागृति के लिए देश के विभिन्न भू-भागों में अनगिनत सद्भावना सम्मेलनों का आयोजन कर अध्यात्म ज्ञान का यथार्थ तत्वबोध प्रदान कराना है। इस सम्मेलन के प्रचार-प्रसार के लिए करनाल में जगह-जगह होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं। हरियाणा तथा आस-पास के प्रांतों से लगभग 15 हजार श्रद्धालु भक्तों के इस सम्मेलन में सम्मिलित होने की संभावना है।

आगन्तुकों के भोजन, आवास और प्रसाधन (शौचालय)की समुचित व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि मानव उत्थान सेवा समिति एक अखिल भारतीय पंजीकृत समाजिक एवं आध्यात्मिक संस्था है। संस्था के प्रेरणा स्त्रोत परम पूज्य श्री सतपाल जी महाराज (कैबिनेट मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार) हैं। समिति महाराज जी के मार्गदर्शन में देश के कोने-कोने में अध्यात्म ज्ञान का प्रचार-प्रसार करती है।

महाराज श्री के निर्देशन में उनके हजारों संत-महात्मा एवं साध्वीगण सभी धर्मग्रन्थों में वर्णित परमात्मा के सच्चेनाम व स्वरूप को जिज्ञासुओं को तत्वबोध प्रदान कर उन्हें उनके हृदय में परमात्मा के सच्चिदानन्दस्वरूप के दर्शन एवं परमात्मा के अविनाशी नाम के निरन्तर स्मरण की सरल विधि बता कर मन की शांति और सुख को प्राप्त करने का सरल ज्ञान प्रदान करते हैं।

 

उन्होंने कहा कि अध्यात्म ज्ञान प्रचार-प्रसार के अतिरिक्त संस्था महाराज श्री की प्रेरणा से सामाजिक सेवा कार्य भी करती है। बाढ़, भूकंप, सामुद्रिक तूफान या दैविक आपदाओं से पीडि़त लोगों को नि:शुल्क राहत सामग्रियां वितरण करती है। कोरोना काल में भी समिति द्वारा देश के कोने-कोने में नि:शुल्क राशन, भोजन एवं मास्क आदि सामान विरतण किया।

 

समिति के करनाल क्षेत्र की प्रभारी साध्वी अनुसूइया बाई जी ने कहा कि समिति के करनाल जनपद के अनुयायियों द्वारा सेक्टर 8 में एक नए आश्रम श्री हंस सत्संग भवन का निर्माण किया गया है, जिसका लोकार्पण परमपूज्य श्री सतपाल जी महाराज के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी परम पूज्या माता श्री अमृता जी, श्री विभु जी महाराज, श्री सुयष जी महाराज एवं सभी परिवार जन भी सम्मिलित होंगें।

इस अवसर पर पदमा बाई, हर्षिता बाई, अपरा बाई, अलका बाई, दिलीप मेहला, जितेन्द्र कुमार, सुरेंद्र सिंह चौहान, राम सिंह दुआ, सुरेन्द्र कांबोज, नरेश गर्ग, प्रदीप गुप्ता, सुभाष बत्रा, डा. रामलाल गर्ग, डा. पवन, अजैब सिंह, प्रभु दयाल, प्रीतम, सतीश, सुभाष गुप्ता सचिन गुप्ता, पवन गुप्ता व राजेंद्र फौजी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.