करनाल/दीपाली धीमान : प. चिरंजी लाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय करनाल के डिफेन्स स्टडीज डिपार्टमेंट में “रोल ऑफ टेक्नोलॉजी इन मॉडर्न वारफेयर” विषय पर एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख प्रवक्ता डॉ भरत लाठर, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर राजकीय महाविद्यालय, तरावड़ी रहे। विस्तार व्याख्यान की शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रेखा त्यागी ने की, और प्राचार्या जी ने बच्चों को डिफेंस विषय के महत्व के बारे में बताया।
विस्तार व्याख्यान के प्रमुख प्रवक्ता भरत लाठर ने बच्चों को मॉडर्न वारफेयर में टेक्नोलॉजी के बारे में विस्तार से अवगत करवाया जिसमे राडार टेक्नोलोजी, स्टील्थ टेक्नोलॉजी,लेज़र टेक्नोलॉजी, साइबर वारफेयर और परमाणु युद्धकर्म के बारे में बारीकी के साथ बच्चों को अवगत करवाया।
इसके साथ साथ आज के मॉडर्न समय मे साइंस और टेक्नोलॉजी का हमारे देश की रक्षा प्रणाली के ऊपर क्या क्या प्रभाव और भविष्य की संभावनाएं है है उसके बारे में भी बच्चों को अवगत करवाया गया।
आज के इस विस्तार व्याख्यान में प्रमुख रूप से डॉ निधि शर्मा, डॉ चरण सिंह ग्रोवर, डॉ महिमा, डॉ परमजीत सिंह के अलावा डिफेंस स्टडीज विषय के लगभग 80 बच्चों ने भाग लिया।