करनाल/दीपाली धीमान : पुलिस अधीक्षक करनाल मोहित हाण्डा के कुशल मार्गदर्शन व निर्देशन में जिला पुलिस की क्राइम युनिट एंटी आटो थेफट द्वारा दो पहिया वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाते हुए कल दिनांक 19.10.2024 को वाहन चोरी के दो गिरोहों में चार आरोपीयों को गिरफतार किया, जिनके द्वारा पूछताछ पर वाहन चोरी की 09 वारदातों के संबंध में खुलासा किया गया। जिनमें से एंटी आटो थेफट की टीमों द्वारा आरोपीयों की निशानदेही पर उनके कब्जे से 08 चोरीशुदा मोटरसाईकिलें बरामद कर ली हैं।
एंटी आटो थेफट टीम के इन्चार्ज उप निरीक्षक रोहताश सिंह ने बताया कि कल दिनांक 19.10.2024 को गुप्त सुचना के आधार पर उनकी एक टीम द्वारा नई अनाज मंडी, करनाल के पास आरोपी आयुष सिंह उर्फ शिब्बू पुत्र बलबीर सिंह वासी गढ़ी छाजू, पानीपत और सचिन कुमार उर्फ काली पुत्र नरेश कुमार वासी ईस्माईला, रोहतक को चोरी की मोटरसाईकिल सहित गिरफतार किया।
उन्होंने कहा कि पूछताछ पर आरोपीयों द्वारा तीन अन्य वारदातों के संबंध में भी खुलासा किया गया, जिनमें से दो मोटरसाईकिल उनकी टीम ने आरोपीयों की निशानदेही पर बरामद कर ली हैं और एक अन्य वारदात के संबंध में आरोपीयों को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरोपीयों के कब्जे से बरामद मोटरसाईकिलों में एक उनके द्वारा थाना तरावड़ी क्षेत्र से, एक थाना शहर करनाल क्षेत्र से और एक थाना सिविल लाईन क्षेत्र से चोरी की गई थी।
उप निरीक्षक रोहताश सिंह ने कहा कि इसके अतिरिक्त उनकी एक अन्य टीम द्वारा सै0-04, करनाल के पास नाकाबंदी के दौरान दो आरापीयों आशीष उर्फ आशी पुत्र संतराम वासी गढ़ी छाजू, पानीपत और सुनील पुत्र दयानन्द वासी गढ़ी छाजू, पानीपत को चोरी की मोटरसाईकिल सहित गिरफतार किया। आरोपीयों से पूछताछ पर उनके द्वारा 05 मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों के संबंध में खुलासा किया गया, जिनमें एक मौके पर ही बरामद थी व चार अन्य उनकी टीम ने आरोपीयों के बताए स्थान से बरामद की।
रोहताश सिंह ने बताया कि सभी आरोपी आवारा किस्म के हैं और अमीरों के शौंक रखते हैं व अपने इन शौंक को पूरा करने के लिए ही उनके द्वारा उक्त वारदातों को अंजाम दिया जाता था। उन्होंने कहा कि आज सभी आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेश किया गया, जहां से अदालत के आदेशानुसार उन्हें जिला जेल करनाल में भेज दिया गया।