करनाल/दीपाली धीमान : पुलिस अधीक्षक करनाल मोहित हाण्डा के कुशल मार्गदर्शन मे वाहन चोरी की वारदातों पर रोक लगाने के लिए व वाहन चोरी के आरोपीयों को सलाखों के पिछे पहुंचाने में जिला पुलिस की क्राइम युनिट एंटी आटो थेफट निरंतर सफलता प्राप्त कर रही है।
एंटी आटो थेफट की एक टीम द्वारा कल दिनांक 16.10.2024 को गुप्त सुचना के आधार पर दो पहिया वाहन चोरी के एक आरोपी धनसिंह उर्फ धन्ना पुत्र मदनलाल वासी गांव खिराजपूर, करनाल को उसके गांव के पास से चोरी की मोटरसाईकिल सहित गिरफतार किया गया।
इस संबंध में एंटी आटो थेफट टीम के इन्चार्ज उप निरीक्षक रोहताश सिंह ने बताया कि पूछताछ पर आरोपी द्वारा एक ओर मोटरसाईकिल चोरी की वारदात का खुलासा किया, जो उनकी टीम ने आरोपी के बताए स्थान से बरामद की। उन्होंने बताया कि आरोपी से बरामद वाहनों के संबंध में एक मामला थाना निगदू और एक मामला थाना सै0 32-33 में दर्ज है।
उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ पहले भी अन्य चोरीयों के संबंध में करीब 05 मामले दर्ज हैं, जिनमें वह गिरफतार होकर जेल भी जा चुका है, माह मई-2024 में आरोपी एक चोरी के मामले में उद्वघोषित अपराधी था, जिसे उनकी टीम द्वारा गिरफतार किया गया था, वह कुछ समय पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। आरोपी को आज माननीय अदालत के सामने पेश किया गया, जहां से उसे अदालत के आदेशानुसार जिला जेल करनाल भेज दिया गया।