करनाल/दीपाली धीमान : पुलिस अधीक्षक करनाल मोहित हाण्डा के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना निसिंग टीम द्वारा कल दिनांक 15.10.2024 को थाना निसिंग में दर्ज मुकदमा नं0- 282 दिनांक 26.06.2024 धारा 379 भा.द.स. में आरोपी सुनील पुत्र रंगीराम वासी गांव औंगद, करनाल को कस्बा निसिंग क्षेत्र से गिरफतार किया गया। उक्त मामले में आरोपी द्वारा गांव औंगद के ही एक घर में घुसकर आंगन में सोए व्यक्ति की जेब से मोबाईल फोन व नकदी चोरी कर ली थी।
इस संबंध में प्रबंधक थाना निसिंग उप निरीक्षक जगदीश कुमार ने बताया कि आरोपी द्वारा दिनांक 23.06.2024 की रात को गांव के एक घर में घुसकर आंगन में सोए हुए व्यक्ति की साईड में रखे उसके शर्ट की जेब से नकदी व मोबाईल फोन चोरी कर लिया गया था।
उनकी टीम ने मामले की जांच कर आरोपी को गिरफतार किया व आरोपी से पूछताछ के आधार पर उसके कब्जे से उक्त मामले में चोरी किया गया मोबाईल फोन सैमसंग व नकदी बरामद की गई। उन्होंने बताया कि कल ही आरोपी को माननीय अदालत के सामने पेश किया गया, जहां से उसे अदालत के आदेशानुसार जिला जेल करनाल भेज दिया गया।