करनाल/दीपाली धीमान : डीसी एवं जिला बाल कल्याण परिषद के प्रधान उत्तम सिंह के मार्गदर्शन में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस 2024 के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का सोमवार को आगाज हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ सीटीएम शुभम ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर सीटीएम शुभम ने प्रतियोगिता में उपस्थित विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस मॉडर्न टाइम में हमारा युवा अनेक कल्चरल कार्यक्रमों से जुड़ा हुआ है, जिस कारण हमारी संस्कृति को दिन-प्रतिदिन बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम विशेष रूप से होते रहने चाहिए ताकि युवाओं का जीवन सकारात्मक दिशा में चलता रहे।
जिला बाल कल्याण अधिकारी आरती ने कहा कि परिषद द्वारा यह प्रतियोगिता 14 अक्तूबर से 19 अक्तूबर तक जिला बाल भवन के प्रांगण में करवाई जाएगी। इस प्रतियोगिता में सोलो सोंग, सोलो डांस तथा रंगोली इत्यादि कार्यक्रमों में प्रतिभागी भाग लेंगे।
इसके अलावा जिला के विभिन्न सरकारी व प्राइवेट स्कूलों से लगभग 4 हजार विद्यार्थी भाग लेंगे। इसी कड़ी में स्लम एरिया के बच्चों को भी इस प्रतियोगिता में आमंत्रित किया गया है। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनेंगे।
जिला बाल कल्याण अधिकारी आरती ने मुख्य अतिथि सीटीएम शुभम का स्वागत करते हुए उन्हें बाल दिवस 2024 के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही इन प्रतियोगिताओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आज आयोजित समूह नृत्य, एकल गीत, एकल नृत्य, रंगोली, थाली पूजन, भाषण तथा कलश सज्जा की प्रतियोगिताएं विभिन्न आयु वर्गों में बाल भवन, कालिदास रंगशाला तथा करण स्टेडियम में आयोजित करवाई गईं।
उन्होंने यह भी बताया कि इन प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी ही आगे मंडल-स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।