करनाल/दीपाली धीमान : कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंधक समिति अध्यक्षा डॉ॰ पवित्रा राव , सीईओ मनीष राव और प्रधानाचार्या रूपा गोसाईं के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए किया गया | नवरात्रि के इस पावन अवसर पर नौ देवियों की उपासना हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
इस कार्यक्रम में करनाल की जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुदेश जी का मुख्य अतिथि के तौर पर स्वागत किया गया |सरकारी शिक्षा सचिव सुनीता राणा जी भी माननीय शिक्षा जिला शिक्षा अधिकारी के साथ थी। विद्यालय की प्राचार्या ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्यातिथि का स्वागत किया | इस डांडिया नाईट को आकर्षक बनाने हेतु विद्यार्थियों अभिभावक एवं परिवार के अन्य सदस्य भी इस अवसर पर मौजूद रहे | कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मुख्यातिथि एवं प्राचार्या जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ की गई |
इसके पश्चात मुख्य अतिथि ,प्रधानाचार्य जी तथा अभिभावकों के द्वारा माता की आरती की गई तथा भैरवी वंदना गाई गई। रूपा गोसाईं जी ने मुख्यातिथि एवं वहाँ उपस्थित सभी अभिभावकों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आज हम सब एक परिवार के रूप में इन नौ देवियों की आराधना और इन्हें प्रसन्न करने हेतु यहाँ एकत्रित हुए हैं | ये नवरात्रि सभी का जीवन खुशियों से भर दे ,ऐसी मैं कामना करती हूँ |
तत्पश्चात छात्र – छात्राओं ने भजन प्रस्तुत किया। लड़कियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में ‘नारी शक्ति’ और दिव्य स्त्री शक्ति का प्रदर्शन किया गया! यह मंत्रमुग्ध करने वाला और प्रभावशाली था।, नौंवी से12वीं तक की छात्राओं ने महाभारत का एक अंश प्रस्तुत किया तथा ऐगिरी नंदिनी भजन पर नृत्य के द्वारा इस कार्यक्रम की शोभा को और अधिक बढ़ा दिया | सम्पूर्ण विद्यालय तालियों की आवाज़ से गूँज उठा | सभी अभिभावकों का मंच पर स्वागत किया गया |
अभिभावकों ने भी अनेक तरह के डांडिया नृत्य करके अपनी कलाओं का परिचय दिया | इस अवसर पर मुख्यातिथि ने अपने चंद शब्दों के द्वारा सभी को संबोधित किया | उन्होंने विद्यालय के सम्पूर्ण प्रबंधक कमेटी का हार्दिक धन्यवाद करते हुए कहा कि समय-समय पर विद्यालयों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए | विद्यालय आज मात्र शिक्षा का ही केंद्र बनकर सीमित नहीं रह गया अपितु यह शिक्षा के साथ –साथ विद्यार्थियों के अंदर छिपी योग्यताओं को भी उभारता है |
पूरे करनाल में आरपीएस स्कूल ही वह सर्वश्रेष्ठ स्कूल है जो डांडिया नाईट का आयोजन करता है व बच्चों में धर्म व संस्कृति के प्रति प्रोत्साहन पैदा करता है ।विद्यालय के प्रांगण में यह तीसरा नवरात्रि कार्यक्रम था। जनसमूह रंगों और उत्साह से भरा हुआ था और रात भर नृत्य करता रहा !नवरात्रि की इस डांडिया परंपरा को सभी ने बड़े आनंद में उत्साह से पूरा किया और वसुदेव कुटुंबकम की भावना को चरितार्थ किया।
मां का आशीर्वाद पूरे आर पी एस परिवार पर इसी तरह से बना रहे और स्कूल इसी तरह से अपनी सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ता रहे । कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रधानाचार्या रूपा गोसाईं ने प्रार्थना की की प्रत्येक वर्ष हमें इस नवरात्रि के त्यौहार को इसी तरह मनाने का सौभाग्य प्राप्त हो ।