करनाल/दीपाली धीमान : आज हरियाणा सिविल पैन्शरज़ वैल्फेयर एसोसिएशन करनाल के मुख्य कार्यालय में प्रान्तीय प्रधान एस.एल. दुरेजा की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की मीटिंग हुई, जिसमें 10 नवम्बर को एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन व 40वां स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया जिसमें कि पूरे प्रदेश से सभी पदाधिकारी व सदस्य भाग लेंगे। सभी पैन्शनरज़ को अगले माह नम्बर में अपना जीवन प्रमाण-पत्र सम्बन्धित बैंक व ट्ररेजरी में जमा करवाने का अहवान किया।
प्रधान श्री एस.एल. दुरेजा ने बताया कि पैन्शनरज़ के आयुषमान कार्ड व कैशलैस कार्ड अगले सप्ताह से सरकार की ओर से बनाये जाने की पूरी संभावनायें है । इसके अतिरिक्त पैन्शनरज़ की लम्बित मांगो पर विचार किया गया व नई सरकार के गठन उपरांत मुख्यमंत्री महोदय से मिलने व अपनी मांगो को उनके समक्ष रखा जायेगा। यह जानकारी प्रैस सचिव श्री राम प्रकाश शर्मा ने दी।
इस मौके पर मुख्य रुप से सुभाष यादव, ए.पी. कठपालिया, ओ.एन.मलिक, आर.पी. गर्ग, आर.डी. काम्बोज, राम प्रकाश शर्मा, एम.एस. तंवर, श्रीमति अविनाश वंती, महावीर सिंह, के.एल. रंगा, जगदीश चावला, शाम सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।