November 23, 2024

करनाल दीपाली धीमान : विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुमिता सिंह ने कहा कि भाजपा ने किसानों के साथ हमेशा धोखा किया। किसानों की आय दोगुणी करने का वादा किया था, लेकिन अब किसानों की फसलें तक नहीं खरीदी जा रही। मंगलवार को नई अनाजमंडी में पहुंची सुमिता सिंह ने किसानों से बातचीत की। किसानों ने बताया कि वह पिछले 10 दिनों से मंडी में धान लेकर आए हुए हैं। सरकार ने खरीद शुरू नहीं की। किसानों को गुमराह करने काम किया जा रहा है।

सुमिता सिंह ने कहा कि पिछले 10 सालों में भाजपा सरकार ने किसानों का आर्थिक और मानसिक शोषण ही करने का काम किया है। मंगलवार को सुमिता सिंह ने रविदास पुरा, सेक्टर नौ, सेक्टर 13, रतनगढ़, मेरठ रोड, मीरा घाटी, कमेटी चौक, रमेश नगर, हकीकत नगर, हांसी रोड, बांसो गेट, चांद सराय, जुंडला गेट, कर्ण विहार, अशोक नगर, माता बसंती गामड़ी, सेक्टर सात व रामनगर में जनसभाओं को संबोधित किया। साथ ही डोर टू डोर कैंपेन कर भी वोट की अपील की।

कार्यक्रमों में जनता की ओर से जबरदस्त समर्थन दिया गया। सुमिता सिंह को फूल मालाओं से लाद कर आशीर्वाद दिया। इससे पहले डबरी व वार्ड नंबर 17 से आम आदमी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस में आस्था जताई। इनमें कुलदीप सिंह , डबरी , सरदार बूटा सिंह चैयरमेन डबरी , जोगिंदर सिंह , गुरदीप सिंह , राजीव निशांत सिंह , मलक सिंह , जसपाल सिंह , लखविंदर , बलवान , गुरप्रीत , दीपक , लवप्रीत , हरजीत व वार्ड नंबर 17 से लक्ष्मी , पूजा ,रश्मि , हेमा सुनीता, सुमन व राजबाला शामिल रहे।

सुमिता सिंह ने सभी का स्वागत किया। सुमिता सिंह ने कांग्रेस के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए बताया कि 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा। 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर कर्मचारियों की 10 वर्षों की मांग को पूरा किया जाएगा। बुजुर्गों का सम्मान बढ़ाते हुए छह हजार रुपए पेंशन दी जाएगी। सुमिता सिंह ने कहा कि वह करनाल की जनता की सेवा करने के लिए वचनबद्ध हैं। करनाल का चहुंमुखी विकास बिना भेदभाव के करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.