करनाल/दीपाली धीमन : पुलिस अधीक्षक करनाल मोहित हाण्डा के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव-2024 के मद्वेनजर जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है और निरंतर कामयाबी पुलिस की टीमों को मिल रही है। इसी अभियान के तहत बिति शाम थाना बुटाना व थाना इन्द्री की टीमों द्वारा तीन शराब तस्करों को गिरफतार किया गया, जिनके कब्जे से 384 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब व 72 बोतल अवैध देशी शराब बरामद की गई।
इस संबंध में प्रबंधक थाना बुटाना निरीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि उनकी टीम द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर दिनांक 24.09.2024 की शाम को संधीर रोड़ नीलोखेड़ी से दो शराब तस्करों आरोपी 1. कमलजीत पुत्र निर्मल सिंह और 2. जसविन्द्र सिंह पुत्र गुरनाम सिंह वासीयान मौहल्ला किला वार्ड नं0-04, बस्सी पठाना, फतेहगढ़ साहिब, पंजाब को गिरफतार किया गया।
उन्होंने कहा कि आरोपीयों के कब्जे से एक कैंटर व एक ट्क में लोड 32 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसपर उनके खिलाफ थाना बुटाना में धारा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होनें कहा कि आरोपीगण अवैध शराब की इस खेप को पंजाब से पटना, बिहार लेकर जा रहे थे, लेकिन उनकी टीम ने आरोपी शराब तस्करों के मनसुबों पर पानी फेर कर उन्हें सलाखों के पिछे पहुंचा दिया।
प्रबंधक थाना इन्द्री निरीक्षक श्री भगवान ने बताया कि उनकी एक टीम द्वारा उप निरीक्षक मोहित की अध्यक्षता में क्षेत्र के गांव खुखनी से अवैध शराब की तस्करी में आरोपी जोनी पुत्र फकीर चंद वासी गांव खुखनी को 06 पेटी अवैध देशी शराब के साथ गिरफतार किया। आरोपी के खिलाफ थाना इन्द्री में आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने कहा कि पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह शराब की इस खेप को ठेकों से खरीदकर एकत्रित करता है और फिर ज्यादा किमत पर बेचकर पैसे कमाता है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी धारा आबकारी अधिनियम के तहत 06 मामले दर्ज हैं। थाना बुटाना में पकडे़ एक कैंटर और ट्क व इन्द्री से गिरफतार आरोपी शराब तस्कर की फोटो साथ संलग्न है।