करनाल/दीपाली धीमन : पुलिस अधीक्षक करनाल मोहित हाण्डा के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में आज जिला पुलिस के सभी अधिकारीयों व कर्मचारीयों और करनाल में तैनात अर्धसैनिक बलों की कंपनीयों के साथ अंबेडकर चौंक, करनाल पर स्थित मंगलसेन आडोटोरियम के सभागार में सुबह 08ः00 बजे चुनावी डयुटीयों के संबंध में प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान चुनाव कार्यालय की टीम ने वहां पर उपस्थित सभी को बताया कि चुनाव में उनकी क्या-क्या डयुटीयां रहेंगीं और उन्हें अपनी डयुटीयों को किस प्रकार से निभाना है।
चुनाव कार्यालय की टीम द्वारा सभी को बताया गया कि मतगणना के दिन बुथ सुरक्षा में तैनात सभी कर्मीयों को इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि कोई भी शस्त्रधारी बुथ में प्रवेश न करे या बुथ में कोई भी व्यक्ति प्रचार सामग्री लेकर न जाए। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व जिस दिन से प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हुई है, उसी दिन से पुलिस विभाग द्वारा लाईसेंसी असला जमा करवाने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है।
इसके अलावा सभी नानबेलेबल वारंटो की तामील करवाना, ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपराधीयों को गिरफतार कर सलाखों के पिछे पहुंचाना, चैकिंग अभियान चलाकर अपराधीक गतिविधियों पर रोक लगाना, चुनावों में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करना ताकि आमजन स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
चुनाव के दिन दूसरे राज्यों के साथ लगती सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया जाए ताकि कोई चुनावों में विघ्न न डाल सके या दूसरे राज्य से आकर किसी अपराधीक गतिविधि को अंजाम न दे सके। 48 घंटे पहले सभी प्रत्याशीयों के लाउडस्पीकरों की परमिशन रद कर दी जाती है, यदि इसके बाद भी कोई प्रयोग करता है तो उसके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के तहत कार्यवाही की जाए।
48 घंटे पहले शराब की सभी दूकाने बंद करवाएं, इस समय के दौरान किसी को शराब बेचना या परोसना भी अपराध है ऐसे व्यक्ति के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की करना पुलिस का कर्तव्य है। मतदान के दिन प्रत्याशी 03 वाहनों से ज्यादा की परमिशन नहीं ले सकता, कोई भी प्रत्याशी बुथ में अपने साथ किसी अन्य व्यक्ति को लेकर नहीं जा सकता।
किसी की सुरक्षा में तैनात कोई पुलिसकर्मी भी बुथ में असला लेकर नहीं जा सकता, यहां तक कि बुथ सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी प्रैसैडींग अफसर के बुलाने पर ही बुथ में प्रवेश करेगा। मतदान के दिन यातायात को व्यवस्थित तरीके से चलवाना, किसी भी क्षेत्र में भीड़ को एकत्रित नहीं होने देना।
ई.वी.एम. पोलिंग पार्टी को मिलने के बाद से मतदान के बाद जमा होने तक उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना व इसके बाद जिस स्थान पर ई.वी.एम. जमा हैं उस स्थान की सुरक्षा सुनिश्चित करना। बुथ पर बार-बार घुमने वालों को सख्ती से मना करें, यदि न माने तो उसके खिलाफ अपने अधिकारीयों को सुचना दें।
उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन भी यातायात नियंत्रण व भीड़ नियंत्रण के लिए सुचारू ढंग से व्यवस्था करना पुलिस विभाग का कर्तव्य है। जिला पुलिस की ओर से इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप पुलिस अधीक्षक नायब सिंह, उप पुलिस अधीक्षक वीर सिंह, उप पुलिस अधीक्षक मीना, उप पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, उप पुलिस अधीक्षक सतीश गौतम मौजुद रहे। कार्यक्रम के अंत में जिला पुलिस की ओर से उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, करनाल नायब सिंह द्वारा चुनाव कार्यालय करनाल की टीम का धन्यवाद किया।।